महारानी एलिजाबेथ द्वितीय विंडसर कैसल में जो बाइडन से मुलाकात करेंगी

By भाषा | Updated: June 3, 2021 18:54 IST2021-06-03T18:54:02+5:302021-06-03T18:54:02+5:30

Queen Elizabeth II will meet Joe Biden at Windsor Castle | महारानी एलिजाबेथ द्वितीय विंडसर कैसल में जो बाइडन से मुलाकात करेंगी

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय विंडसर कैसल में जो बाइडन से मुलाकात करेंगी

लंदन, तीन जून (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जब जी-7 समूह देशों के नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए ब्रिटेन की यात्रा पर आएंगे तो ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय विंडसर कैसल में उनसे मुलाकात करेंगी।

महारानी के आधिकारिक निवास बकिंघम पैलेस से बृहस्पतिवार को जारी बयान के मुताबिक 11 से 13 जून तक इंग्लैंड के कॉर्नवाल में होने वाले सम्मेलन के आखिरी दिन महारानी अमेरिकी राष्ट्रपति और वहां की प्रथम महिला जिल बाइडेन की मेजबानी करेंगी।

गौरतलब है कि दो साल से अधिक समय के बाद दुनिया के सबसे अमीर औद्योगिक देशों के नेता पहली बार आमने-सामने की बैठक करेंगे।

माना जा रहा है कि सम्मेलन की मेजबानी कर रहा ब्रिटेन यह दिखाने को इच्छुक है कि तेजी से बदलती दुनिया में अब भी अमीर देशों के इस संगठन की ताकत बरकरार है। इस साल जी-7 समूह की अध्यक्षता ब्रिटेन के पास है और उसे उम्मीद है कि ब्रेक्जिट के बाद ब्रिटेन की ‘वैश्विक भूमिका’ बढ़ाने में भी इससे मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Queen Elizabeth II will meet Joe Biden at Windsor Castle

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे