सऊदी युवराज सलमान से बिछड़े दोस्त की तरह मिले पुतिन

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 1, 2018 06:41 PM2018-12-01T18:41:58+5:302018-12-01T18:41:58+5:30

करीब दो महीने पहले इस्तांबुल (तुर्की) में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में खाशोगी की नृशंस हत्या के दो महीने बाद युवराज सलामन वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण 20 अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं के इस सम्मेलन में ब्यूनस आयर्स आए हुए हैं.

Putin met Saudi prince Salman like a friend | सऊदी युवराज सलमान से बिछड़े दोस्त की तरह मिले पुतिन

सऊदी युवराज सलमान से बिछड़े दोस्त की तरह मिले पुतिन

पत्रकार जमाल खाशोगी की हत्या के बाद अंतर्राष्ट्रीय दबाव का सामना कर रहे सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलाम ने यहां जी 20 की शिखर बैठक में अपनी उपस्थिति से यह दर्शाया कि वह विश्व बिरादरी से बाहर नहीं किए गए है. तेल उत्पादन में कटौती की योजना पर सऊदी अरब और रूस के बीच सहमति की चर्चाओं के बीच युवराज सलमान का स्वागत सम्मेलन में भाग ले रहे रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने खुशी से चहकते हुए किया.

वह 33 वर्षीय सऊदी युवराज से ऐसे मिले मानों वह अपने लंबे समय से बिछड़े किसी पुराने दोस्त से मिल रहे हों जबकि सऊदी सत्ता के आलोचक पत्रकार की हत्या को लेकर यूरोपीय नेता युवराज सलमान को चेतावनी दे रहे थे. करीब दो महीने पहले इस्तांबुल (तुर्की) में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में खाशोगी की नृशंस हत्या के दो महीने बाद युवराज सलामन वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण 20 अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं के इस सम्मेलन में ब्यूनस आयर्स आए हुए हैं.

सऊदी अरब के युवराज ने जी 20 के नेताओं के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर यह दिखाया कि परिस्थितियां उनकी मुठ्ठी में रहेंगी. पुतिन और सलमान ने एक दूसरे का गर्मजोशी से हाथ मिला कर स्वागत किया. इस मुलाकात की तस्वीरें तुरंत सोशल मीडिया साइटों पर वायरल हो गईं.

ऐसी खबरें हैं कि ओपेक (तेल उत्पादक-निर्यातक देशों के गठबंधन) की 6 दिसंबर को वियना में होने वाली बैठक में रूस और सऊदी अरब तेल के दैनिक उत्पादन को घटाने के प्रस्ताव के पक्ष में खड़े होंगे. इस योजना का मकसद कच्चे तेल के दामों में गिरावट को रोकना है.

Web Title: Putin met Saudi prince Salman like a friend

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे