पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत का दिखाया तो चली गई PTV चैनल के दो कर्मचारियों की नौकरी

By विनीत कुमार | Published: June 11, 2020 01:45 PM2020-06-11T13:45:14+5:302020-06-11T13:49:36+5:30

पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल पीटीवी ने अपने दो कर्मचारियों को हटा दिया है। पूरा विवाद पिछले हफ्ते पाकिस्तान के एक नक्शे को दिखाय जाने को लेकर था। इसमें पीओके को भारत का हिस्सा दिखाया गया था।

PTV Pakistan sacks two employees for showing Pok as part of india | पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत का दिखाया तो चली गई PTV चैनल के दो कर्मचारियों की नौकरी

पाकिस्तान के पीटीवी चैनल ने दो कर्मचारियों को नौकरी से निकाला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपाकिस्तान के पीटीवी चैनल ने अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकालाएक कार्यक्रम में पाकिस्तान के नक्शे में पाक अधिकृत कश्मीर को नहीं दिखाए जाने पर हुआ था विवाद

पाकिस्तान के सरकारी चैनल पीटीवी के एक कार्यक्रम में पाकिस्तान के नक्शे में पाक अधिकृत कश्मीर का हिस्सा नहीं दिखाना दो कर्मचारियों के लिए महंगा पड़ गया। घटना के बाद इन दोनों कर्मचारियों को बुधवार को नौकरी से हाथ धोना पड़ा। दरअसल, पाकिस्तान का 'गलत नक्शा' चैनल पर 6 जून को दिखाया गया था।

बहरहाल, पीटीवी न्यूज की ओर से ट्वीट किया गया, 'एक जांच कमेटी पूरे मामले की जांच के लिए बनाई गई थी। जांच के बाद दो कर्मचारियों को लापरवाही का दोषी पाया गया है और इसलिए उन्हें हटा दिया गया है।'

बता दें कि मामला सामने आने के बाद इससे पहले भी पीटीवी ने बाकायदा बयान जारी करते हुए कहा था कि पीटीवी प्रबंधन ने मानवीय भूल के चलते पाकिस्तान का गलत नक्शा दिखाने पर सख्त संज्ञान लिया है। पीटीवी ने साथ ही कहा था कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

पीटीवी पर इस नक्श के प्रसारित होने पर पाकिस्तान में बड़ा विवाद खड़ा हो गया था और वहां संसद के ऊपरी सदन में 8 जून को इस विषय पर चर्चा भी हुई थी।

पीटीवी इसके लिए पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रोल भी हुआ था। वहीं, पाकिस्तान के कई सांसदों ने भी सूचना प्रसारण मंत्री शिबली फराज से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की थी।

Web Title: PTV Pakistan sacks two employees for showing Pok as part of india

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे