हिंदू विरोधी टिप्पणी पर बर्खास्त पीटीआई नेता बने पाकिस्तान के पंजाब सूबे में मंत्री
By भाषा | Published: December 3, 2019 06:02 AM2019-12-03T06:02:11+5:302019-12-03T06:02:11+5:30
अधिसूचना में कहा गया कि मुख्यमंत्री फैय्याजुल हसन चोहान को पंजाब में सूचना विभाग का प्रांतीय मंत्री नियुक्त कर रहे हैं और इसके अलावा पूर्व की तरह उनके पास ‘कालोनी विभाग’ रहेगा।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री ने सोमवार को फैय्याजुल हसन चोहान को एक बार फिर अपना सूचना मंत्री नियुक्त किया। हिंदू विरोधी टिप्पणी करने के चलते नौ महीने पहले उन्हें पद से हटा दिया गया था। इस टिप्पणी को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और अल्पसंख्यक समुदाय ने उनकी काफी आलोचना की थी।
जियो टीवी की खबर के मुताबिक अधिसूचना में कहा गया है कि चोहान कालोनियों के विकास के अपने मौजूदा विभाग के साथ ही सूचना विभाग के भी प्रमुख होंगे। अधिसूचना में कहा गया कि मुख्यमंत्री फैय्याजुल हसन चोहान को पंजाब में सूचना विभाग का प्रांतीय मंत्री नियुक्त कर रहे हैं और इसके अलावा पूर्व की तरह उनके पास ‘कालोनी विभाग’ रहेगा।
पहले यह मंत्रालय उद्योग मंत्री असलम इकबाल के पास था लेकिन उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में व्यस्तताओं का हवाला देकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि वह दो मंत्रालयों के साथ इंसाफ नहीं कर सकते।
जम्मू कश्मीर में पुलवामा आतंकी हमले के बाद 24 फरवरी को लोगों को संबोधित करते हुए चोहान ने एक विवादित टिप्पणी की थी जिसे लेकर वह पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, मंत्रियों और सोशल मीडिया यूजर्स की तीखी आलोचना के शिकार हुए थे। उन्होंने भारी विरोध के बाद अपनी टिप्पणी के लिये माफी मांगते हुए कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय सेना और वहां की मीडिया को संबोधित कर रहे थे न कि अपने देश में रहने वाले हिंदू समुदाय को।