अमेरिका के स्पा में हुई गोलीबारी के विरोध में प्रदर्शन

By भाषा | Updated: March 21, 2021 08:47 IST2021-03-21T08:47:06+5:302021-03-21T08:47:06+5:30

Protest against the firing in the US Spa | अमेरिका के स्पा में हुई गोलीबारी के विरोध में प्रदर्शन

अमेरिका के स्पा में हुई गोलीबारी के विरोध में प्रदर्शन

अटलांटा (अमेरिका), 21 मार्च (एपी) अमेरिका में मसाज पार्लर में हाल ही में हुई गोलीबारी में मारे गए लोगों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को जॉर्जिया स्टेट कैपिटोल के समीप सैकड़ों लोग एकत्रित हुए।

अटलांटा के लिबर्टी प्लाजा में एकत्रित हुए सभी उम्र के सैकड़ों लोगों ने नस्लवाद, विदेशियों से घृणा की भावना और महिला विरोधी मानसिकता के विरुद्ध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान सीनेटर राफेल वॉरनॉक, जॉन ओसोफ तथा जॉर्जिया राज्य के सांसद बी न्युयेन ने भाषण दिया। वॉरनॉक ने कहा, “मैं यहां अपने एशियाई भाईयों और बहनों से केवल यह कहने आया हूं कि हम आपके साथ खड़े हैं।”

भाषण के दौरान लोगों ने ताली बजाकर उनका समर्थन किया।

गौरतलब है कि 21 वर्षीय रॉबर्ट आरोन लॉन्ग नामक श्वेत व्यक्ति पर अटलांटा के दो स्पा और चार अन्य मसाज पार्लर में आठ लोगों की हत्या करने का आरोप है। यह घटना चेरोकी काउंटी से 50 किलोमीटर दूर स्थित एक शहर में हुई।

मारे गए लोगों में से छह एशियाई मूल की महिलाएं थीं।

घटना में एक और व्यक्ति को गोली लगी थी लेकिन वह बच गया था।

जांचकर्ताओं का कहना है कि लॉन्ग ने हत्या करने की बात स्वीकार की है लेकिन साथ ही कहा कि उसने नस्लवाद से प्रेरित होकर हत्याएं नहीं की। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Protest against the firing in the US Spa

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे