सोमालिया के आतंकी संगठन को हथियारों की आपूर्ति पर पाबंदी लगाने वाला प्रस्ताव सं रा में पारित

By भाषा | Updated: November 13, 2020 10:32 IST2020-11-13T10:32:07+5:302020-11-13T10:32:07+5:30

Proposal to ban arms supply to Somalia's terrorist organization passed in S.No. | सोमालिया के आतंकी संगठन को हथियारों की आपूर्ति पर पाबंदी लगाने वाला प्रस्ताव सं रा में पारित

सोमालिया के आतंकी संगठन को हथियारों की आपूर्ति पर पाबंदी लगाने वाला प्रस्ताव सं रा में पारित

संयुक्त राष्ट्र, 13 नवंबर (एपी) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बृहस्पतिवार को एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसके तहत सोमालिया को बेचे जाने वाले उन उपकरणों पर प्रतिबंध लगा दिया गया जिनका इस्तेमाल अल-शबाब आतंकी संगठन द्वारा किये जा रहे हमलों में प्रयोग होने वाले आईईडी विस्फोटक में होता है।

सुरक्षा परिषद ने सोमालियाई सरकार से यह भी आग्रह किया कि आतंकी संगठन के अवैध वित्त पोषण पर भी लगाम लगाई जाए।

संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों के एक आकलन के अनुसार पिछले साल अल-शबाब को दो करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक की अवैध सहायता मिली।

प्रस्ताव 13-0 से पारित हुआ और इस पर हुए मतदान में रूस और चीन ने भाग नहीं लिया।

प्रस्ताव के तहत सोमालिया की ‘नेशनल सिक्योरिटी फोर्स’ और सुरक्षा क्षेत्र के विकास के लिए बेचे या आपूर्ति किये जाने वाले किसी भी प्रकार के सैन्य हथियार या उपकरण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

अल-कायदा से जुड़ा आतंकी संगठन अल-शबाब, अफ्रीका में सबसे सक्रिय और मजबूत समूह है और दक्षिणी तथा मध्य अफ्रीका के कुछ हिस्सों पर इसका नियंत्रण है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Proposal to ban arms supply to Somalia's terrorist organization passed in S.No.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे