यूनान में टीका लगवाने वाले युवाओं को 180 अमेरिकी डॉलर देने का वादा
By भाषा | Updated: June 28, 2021 18:10 IST2021-06-28T18:10:05+5:302021-06-28T18:10:05+5:30

यूनान में टीका लगवाने वाले युवाओं को 180 अमेरिकी डॉलर देने का वादा
एथेंस, 28 जून (एपी) यूनान टीका लगवाने वाले युवाओं को 150 यूरो (180 अमेरिकी डॉलर) नकद धनराशि प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री क्रियाकोस मित्सोताकीस ने सोमवार को यह बात कही।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 15 जुलाई से शुरू होने वाली इस योजना के तहत 26 वर्ष से कम आयु के यूनानी नागरिकों को पहला टीका लगवाने के बाद डिजिटल वॉलेट के जरिये यह धनराशि प्रदान की जाएगी।
उन्होंने टीवी पर प्रसारित भाषण में कहा, ''हमें उम्मीद है कि युवा इस मौके का फायदा उठाएंगे। देश जिम्मेदाराना व्यवहार के लिये आपका आभार व्यक्त करता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।