लंदन/नई दिल्ली, 6 मई। बीती 23 अप्रैल को ब्रिटेन के शाही परिवार में जन्में नवजात शिशु प्रिंस लुईस की दो तस्वीरें इन दिनों न सिर्फ विदेशी मीडिया की सुर्खियों में बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का केंद्र बनी हुई है। प्रिंस लुईस अभी एक महीने की भी नहीं हुए हैं लेकिन लगता है उन्होंने सुर्खियों बटोरने के मामले में 'छोटे नवाब' यानी तैमूर अली खान को भी पीछे छोड़ दिया है।
प्रिंस लुईस ब्रिटेन के शाही परिवार के वारिस और रानी एलिजाबेथ का छठे पोते हैं शायद यही एक बड़ा कारण है जिसके चलते इन दिनों वे अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियों में हैं साथ ही सोशल मीडिया पर भी उनकी तस्वीरें खूब वायरल है रही है।
हाल ही में जारी की गई ब्रिटेन के नन्हे प्रिंस की तस्वीर उनकी मां केट ने अपने केंसिंगटन पैलेस यानी अपने घर में ली है। दिल को छू लेने वाली एक तस्वीर में तीन वर्षीय राजकुमारी शार्लेट अपने सोते हुए नन्हे भाई को किस करती हुईं नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वह एक तकिये के सहारे लेटे हुए नजर आ रहे हैं।
केंसिंगटन पैलेस ने इस मामले में एक बयान जारी कर कहा कि ड्यूक और डचेज ऑफ कैम्ब्रिज राजकुमारी शार्लेट और प्रिंस लुईस की दो तस्वीरें साझा करने को लेकर वे बेहद उत्साहित और खुश हैं। राजकुमारी शार्लेट के साथ ली गई तस्वीर दो मई को उनके तीसरे जन्मदिन के समय की है जबकि दूसरी तस्वीर उनके जन्म के तीन दिन के बाद यानी 26 अप्रैल को ली गई है।
एजेंसी से इनपुट भी