प्रिंस हैरी, मेगन मर्केल के साक्षात्कार के बाद के परिणामों को निजी रखना चाहता है बकिंघम पैलेस

By भाषा | Updated: March 10, 2021 20:29 IST2021-03-10T20:29:17+5:302021-03-10T20:29:17+5:30

Prince Harry wants Buckingham Palace to keep the results after Megan Merkel's interview private | प्रिंस हैरी, मेगन मर्केल के साक्षात्कार के बाद के परिणामों को निजी रखना चाहता है बकिंघम पैलेस

प्रिंस हैरी, मेगन मर्केल के साक्षात्कार के बाद के परिणामों को निजी रखना चाहता है बकिंघम पैलेस

(अदिति खन्ना)

लंदन, 10 मार्च प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल के साक्षात्कार के बाद के परिणामों को बकिंघम पैलेस निजी रखने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, कुछ महिला सांसद नस्लवाद के मुद्दे पर हाउस ऑफ कॉमंस में चर्चा करने का विचार कर रही हैं।

टीवी कार्यक्रम प्रस्तोता ओपरा विनफ्रे को दिये साक्षात्कार में हैरी और मेगन द्वारा अपने बेटे आर्ची के त्वचा के रंग के बारे में स्तब्ध कर देने वाले खुलासे किये जाने के मद्देनजर एक संक्षिप्त बयान में शाही महल ने यह संकेत दिया है कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय यह जानकार दुखी है कि पिछले कुछ साल उनके पोते हैरी और उनकी पत्नी (मेगन) के लिए कितने चुनौतीपूर्ण रहे हैं।

बकिंघम पैलेस द्वारा मंगलवार को जारी किये गये बयान में कहा गया, ‘‘नस्ल से जुड़ा जो मुद्दा उठाया गया है वह चिंता पैदा करने वाला है। उन्हें बहुत गंभीरता से लिया गया है और (शाही) परिवार निजी तौर पर इसका समाधान करेगा। हैरी, मर्केल और आर्ची हमेशा ही परिवार के बहुत प्यारे सदस्य बने रहेंगे। ’’

इस बीच, विपक्षी लेबर पार्टी की सांसद होली लिंच उन सांसदों में शामिल हैं जो ब्रिटिश संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमंस में नस्लवाद और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कराने की संभावना तलाश रही हैं। ये मुद्दे हैरी और मेगन ने अमेरिकी टीवी कार्यक्रम में उठाये थे।

लिंच ने 39 वर्षीय मेगन के समर्थन में और ब्रिटिश मीडिया में 2019 में उनके रूप रंग की कवरेज के खिलाफ विभिन्न दलों की 72 महिला सांसदों से एक पत्र पर हस्ताक्षर कराया है।

लिंच ने गार्डियन समाचारपत्र से कहा, ‘‘कई सारे मीडिया संस्थानों ने बदलाव की अपील पर ध्यान नहीं दिया, यही कारण है कि हमें सरकार के स्तर पर इस मुद्दे को उठाने के बारे में सोचने की जरूरत पड़ी है, ताकि सार्वजनिक जीवन में महिलाओं का पीछा किये जाने को रोका जा सके और उन्हें आत्महत्या के कगार पर पहुंचाने वाली नौबत आने को रोक सकें। ’’

मूल पत्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि कई सांसदों का मानना है कि मेगन को प्रेस ने नस्ली भेदभाव का विषय बनाया।

वहीं, इंस्टीट्यूट ऑफ कॉमनवेल्थ स्टडीज के निदेशक प्रोफेसर फिलिप मरफी ने कहा, ‘‘शाही महल में यह आशंका है कि नस्ल का मुद्दा कहीं जनमत को ना प्रभावित कर दे। इसका कैरिबियाई देशों में असर देखने को मिल सकता है। ’’

हालांकि, मेगन के पिता थॉमस मर्केल उन लोगों में शामिल हैं जिनका मानना है कि त्वचा के रंग के बारे में की गई टिप्पणी को जरूरत से ज्यादा महत्व दे दिया गया।

मेगन से अलग हो चुके थॉमस ने आईटीवी से कहा, ‘‘मैं शाही परिवार का सम्मान करता हूं। मुझे नहीं लगता है कि ब्रिटिश शाही परिवार कहीं से भी नस्ली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prince Harry wants Buckingham Palace to keep the results after Megan Merkel's interview private

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे