पाकिस्तान और चीन के प्रधानमंत्रियों ने बातचीत की, द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने का संकल्प लिया

By भाषा | Updated: May 20, 2021 17:26 IST2021-05-20T17:26:48+5:302021-05-20T17:26:48+5:30

Prime Ministers of Pakistan and China held talks, vowed to further strengthen bilateral relations | पाकिस्तान और चीन के प्रधानमंत्रियों ने बातचीत की, द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने का संकल्प लिया

पाकिस्तान और चीन के प्रधानमंत्रियों ने बातचीत की, द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने का संकल्प लिया

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 20 मई पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने बृहस्पतिवार को फोन पर बात की और दोनों सहयोगी देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के अपने संकल्प को दोहराया।

सरकारी रेडियो पाकिस्तान की खबर के अनुसार दोनों नेताओं ने पाकिस्तान और चीन के बीच कूटनीतिक संबंधों की शुरुआत के 70 वर्ष पूरे होने के मौके पर बातचीत की और द्विपक्षीय संबंधों तथा कोविड-19 टीकाकरण सहयोग पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री खान ने कहा कि पाकिस्तान और चीन ने पिछले कई सालों में अपने सामूहिक और अथक प्रयासों से अपने संबंधों को किसी भी समय रणनीतिक सहयोग करने की साझेदारी में बदला है।

खान ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ पाकिस्तान-चीन के सहयोग की बात की और कोविड टीकों की आपूर्ति के लिए पाकिस्तान को चीन के सतत सहयोग की सराहना की।

दोनों ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) पर भी बात की और खान ने कहा कि इस परियोजना ने आर्थिक गतिविधियों तथा रोजगार का सृजन किया है और इससे द्विपक्षीय तथा क्षेत्रीय व्यापार और बढ़ेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Ministers of Pakistan and China held talks, vowed to further strengthen bilateral relations

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे