बाइडन प्रशासन के अधीन अमेरिका का दौरा करने वाले पहले विदेशी नेता होंगे जापान के प्रधानमंत्री

By भाषा | Updated: March 12, 2021 16:47 IST2021-03-12T16:47:08+5:302021-03-12T16:47:08+5:30

Prime Minister of Japan will be the first foreign leader to visit the US under the Biden administration | बाइडन प्रशासन के अधीन अमेरिका का दौरा करने वाले पहले विदेशी नेता होंगे जापान के प्रधानमंत्री

बाइडन प्रशासन के अधीन अमेरिका का दौरा करने वाले पहले विदेशी नेता होंगे जापान के प्रधानमंत्री

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, 12 मार्च व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को घोषणा की कि जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा अप्रैल में अमेरिका आएंगे।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से प्रत्यक्ष मुलाकात करने वाले सुगा पहले अंतरराष्ट्रीय नेता होंगे। बाइडन ने इस साल 20 जनवरी अमेरिका के राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाला था।

नाम उजागर ना करने की शर्त पर प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ हम यह घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है कि बाइडन प्रशासन के अधीन अमेरिका आने वाले पहले विदेशी नेता जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा होंगे..’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘ तारीख अभी तय नहीं की गई है और हम यह सुनिश्चित करने के लिए निकटता से काम कर रहे हैं कि ये दोनों की सहूलियत के अनुरूप हो।’’

इस बीच, ‘एपी’ की खबर के अनुसार, तोक्यो के प्रमुख कैबिनेट सचिव कातसुनोबू कातो ने बताया कि वह अप्रैल की शुरुआत में अमेरिका जा सकते हैं।

कातो ने कहा कि दोनों नेता वैश्विक महामारी से निपटने के तरीकों, जलवायु परिवर्तन और उत्तर कोरिया सहित विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों पर बात कर सकते हैं।

कातो ने कहा, ‘‘ हम जापान-अमेरिका गठबंधन और स्वतंत्र एवं खुले हिंद-प्रशांत के लिए हमारे करीबी सहयोग बढ़ाने सहित द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की उम्मीद करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister of Japan will be the first foreign leader to visit the US under the Biden administration

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे