दक्षिण कोरिया में संक्रमण के मामले बढ़ने से प्राधिकारियों पर दबाव

By भाषा | Published: July 21, 2021 11:53 AM2021-07-21T11:53:17+5:302021-07-21T11:53:17+5:30

Pressure on authorities due to increasing cases of infection in South Korea | दक्षिण कोरिया में संक्रमण के मामले बढ़ने से प्राधिकारियों पर दबाव

दक्षिण कोरिया में संक्रमण के मामले बढ़ने से प्राधिकारियों पर दबाव

सियोल, 21 जुलाई (एपी) दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के रोज आने वाले मामलों में वृद्धि के बाद प्राधिकारियों पर सामाजिक दूरी के सख्त नियम लागू करने का दबाव बढ़ गया है।

पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1,784 मामले आए हैं जो महामारी शुरू होने के बाद से एक दिन में आने वाले सर्वाधिक मामले हैं। नए मामलों को मिला कर, देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,82,265 हो गयी है और मृतकों की संख्या 2,060 पर पहुंच गयी है।

दक्षिण कोरिया में टीकाकरण की धीमी गति, जनता में सतर्कता की कमी और कोरोना वायरस के अधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप के फैलने के बीच पिछले दो हफ्तों में संक्रमण के मामलों की संख्या 1,000 से अधिक हो गयी है। ज्यादातर नए मामले घनी आबादी वाले सियोल महानगर से आए हैं लेकिन अधिकारियों ने हाल में आगाह किया कि यह संक्रमण राजधानी क्षेत्र के बाहर भी फैल रहा है।

प्रधानमंत्री किम बू क्यूम ने संक्रमण के मामलों की नयी संख्या को ‘‘गंभीर’’ बताया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pressure on authorities due to increasing cases of infection in South Korea

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे