पोप के ऐतिहासिक इराक दौरे का समापन हुआ

By भाषा | Published: March 8, 2021 02:14 PM2021-03-08T14:14:11+5:302021-03-08T14:14:11+5:30

Pope's historic Iraq tour ends | पोप के ऐतिहासिक इराक दौरे का समापन हुआ

पोप के ऐतिहासिक इराक दौरे का समापन हुआ

बगदाद, आठ मार्च (एपी) पोप फ्रांसिस के इराक के ऐतिहासिक दौरे का सोमवार को समापन हुआ। बगदाद हवाईअड्डे पर पोप और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल को विदाई दी जाएगी और वहां से वे रोम रवाना होंगे।

उल्लेखनीय है कि चार दिवसीय दौरे पर इराक आए पोप ने इस दौरान पांच प्रांतों का दौरा किया। उन्होंने इराक के लोगों से विविधता को अपनाने का अनुरोध किया। दक्षिण के नजफ में उन्होंने शिया समुदाय के प्रभावशाली धार्मिक नेता आयातुल्ला अली अल सिस्तानी से मुलाकात की और उत्तर के निनेवेह में इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह से पीड़ित ईसाई समुदाय के लोगों से मिले तथा उनकी पीड़ा जानी।

पोप जहां-जहां गए, वहां उनकी झलक पाने के लिए भीड़ एकत्रित हो गई। एक स्टेडियम में करीब दस हजार लोग एकत्रित हुए जिससे कोरोना वायरस संबंधी चिंताएं बढ़ गईं।

पोप के दौरे से पहले लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने आगाह किया था कि बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने से महामारी तेजी से फैल सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pope's historic Iraq tour ends

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे