पोप फ्रांसिस ने जताया कैथोलिक चर्च को यौन उत्पीड़न से मुक्ति दिलाने का संकल्प

By भाषा | Updated: November 11, 2020 17:31 IST2020-11-11T17:31:59+5:302020-11-11T17:31:59+5:30

Pope Francis expressed his resolve to free the Catholic Church from sexual harassment | पोप फ्रांसिस ने जताया कैथोलिक चर्च को यौन उत्पीड़न से मुक्ति दिलाने का संकल्प

पोप फ्रांसिस ने जताया कैथोलिक चर्च को यौन उत्पीड़न से मुक्ति दिलाने का संकल्प

रोम, 11 नवंबर (एपी) पोप फ्रांसिस ने कैथोलिक चर्च को यौन उत्पीड़न से मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया और पूर्व कार्डिनल थियोडोर मैक्कैरिक द्वारा यौन उत्पीड़न के शिकार हुए लोगों को लेकर प्रार्थना की। मंगलवार को वेटिकन ने उनके (मैक्कैरिक के) यौन दुराचार पर विस्तृत रिपेार्ट जारी की थी।

फ्रांसिस ने यह याद करते हुए बुधवार को अपना साप्ताहिक संबोधन पूरा किया कि पूर्व उच्च पदासीन अमेरिकी कार्डिनल के ‘पीड़ाजनक मामले’ पर पिछले दिन रिपोर्ट जारी की गयी।

फ्रासिंस ने कहा, ‘‘किसी भी उत्पीड़न के शिकार हुए लोगों के प्रति मैं फिर अपनी सहानुभूति प्रकट करता हूं और इस बुराई को दूर करने का चर्च का निश्चय व्यक्त करता हूं।’’

फिर उन्होंने कुछ देर के लिए मौन रखा।

वेटिकन रिपोर्ट में कई बिशपों, कार्डिनलों और विभिन्न पोप पर 1990 के दशक में मैक्कैरिक के बुरे आचरण पर ढेरों सबूतों को धत्ता बताने का आरोप लगाया गया है। इस रिपोर्ट में सेंट जॉन पॉल द्वितीय पर जांच की मंजूरी देने के बाद भी 2000 में मैक्कैरिक को वाशिंगटन में आर्कबिशप नियुक्त करने एवं उन्हें कार्डिनल नियुक्त करने का आरोप लगाया है । इस जांच में पाया गया था कि मैककैरिक ने शिष्यों के साथ यौन संबंध बनाए थे।

बुधवार को हालांकि फ्रांसिस ने जॉन पॉल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बुधवार पोलैंड के स्वतंत्रता दिवस का प्रतीक है । उन्होंने जॉन पॉल को उद्धृत किया जिसमें उन्होंने युवाओं से कहा था कि वास्तव में आजाद का मतलब क्या होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pope Francis expressed his resolve to free the Catholic Church from sexual harassment

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे