अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए 100 सैनिक तैनात करेगा पोलैंड

By भाषा | Published: August 19, 2021 03:40 PM2021-08-19T15:40:58+5:302021-08-19T15:40:58+5:30

Poland to deploy 100 soldiers to evacuate its citizens from Afghanistan | अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए 100 सैनिक तैनात करेगा पोलैंड

अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए 100 सैनिक तैनात करेगा पोलैंड

वारसॉ, 19 अगस्त (एपी) पोलैंड के राष्ट्रपति ने अपने तथा सहयोगी देशों के नागरिकों को अफगानिस्तान से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सेना के 100 जवानों के एक दल को वहां तैनात करने की मंजूरी दे दी है।राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ने इस मिशन के लिए बुधवार देर रात एक आदेश पर हस्ताक्षर किए। यह मिशन 16 सितंबर तक चलेगा। इस बीच, पोलैंड के रक्षा मंत्री मारियस ब्लैस्ज़क ने बताया कि अफगानिस्तान से निकाले गए लोगों के एक समूह को लेकर पहला विमान बुधवार देर रात वारसॉ के सैन्य हवाई अड्डे पर उतरा।लोगों के समूह को सैन्य विमान के जरिए पहले काबुल से उज्बेकिस्तान ले जाया गया, उसके बाद उन्हें वारसॉ पहुंचाया गया। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते हुए प्रभाव के मद्देनजर पोलैंड की सेना मंगलवार से ही अपने देश के नागरिकों के अलावा उन लोगों को वहां से बाहर निकालने के कार्य में जुटी हुई है, जिन्होंने पोलैंड की सेना तथा उसके मिशन का सहयोग किया था। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर अफगानिस्तान से लौटे लोगों को पृथकवास में रहना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Poland to deploy 100 soldiers to evacuate its citizens from Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे