PM मोदी के दोस्त बेंजामिन नेतन्याहू ने इजराइल में पांचवी बार बनाई सरकार, भारत के प्रधानमंत्री ने हिब्रू भाषा में बधाई देते हुए ये कहा

By भाषा | Published: May 17, 2020 09:35 PM2020-05-17T21:35:26+5:302020-05-17T21:35:26+5:30

नरेंद्र मोदी ने हिब्रू और अंग्रेजी भाषा में ट्विटर पर लिखे संदेश में कहा, ‘‘मेरे मित्र नेतन्याहू को इजराइल में पांचवीं बार सरकार बनाने के लिए बधाई।’’

PM narendra Modi's friend Benjamin Netanyahu formed government for the fifth time in Israel, the Prime Minister of India said this in Hebrew language | PM मोदी के दोस्त बेंजामिन नेतन्याहू ने इजराइल में पांचवी बार बनाई सरकार, भारत के प्रधानमंत्री ने हिब्रू भाषा में बधाई देते हुए ये कहा

नरेंद्र मोदी और नेतन्याहू (फाइल फोटो)

Highlightsइजराइली पीएम नेतन्याहू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती जगजाहिर है।नई सरकार में इजराइल के इतिहास में सबसे ज्यादा 36 मंत्रियों और 16 उप मंत्रियों के होने की उम्मीद है।

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को उनके देश में कई महीने की राजनीतिक अनिश्चितता के दौर के बाद गठबंधन सरकार के गठन पर बधाई दी। मोदी ने हिब्रू और अंग्रेजी भाषा में ट्विटर पर लिखे संदेश में कहा, ‘‘मेरे मित्र नेतन्याहू को इजराइल में पांचवीं बार सरकार बनाने के लिए बधाई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको और बेनी गैंट्ज को शुभकामनाएं देता हूं तथा भारत-इजराइल की रणनीतिक साझेदारी और मजबूत करने के लिए आपकी सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए आशान्वित हूं।’’

इजराइल में 70 वर्षीय नेतन्याहू और उनके प्रतिद्वंद्वी से सहयोगी बने बेनी गैंट्ज ने मिलकर गठबंधन सरकार बनाई है, जिसके बाद वहां कई महीने से जारी राजनीतिक अनिश्चितता समाप्त हो गयी।  

बता दें कि तीन बार हुए चुनावों और लगभग डेढ़ साल तक कार्यवाहक सरकार रहने के बाद आखिरकार प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार रविवार को इजराइल में शपथ ग्रहण कर रही है। हालांकि शपथ से पहले भी तीन दिनों तक मंत्री पद को लेकर उनकी लिकुड पार्टी के अंदर काफी खींचतान चलती रही।

वीकैंड पर नेतन्याहू और उनके विरोधी से सहयोगी बने बेनी गांट्ज ने नई सरकार के गठन के लिए साथ आने की घोषणा की। नई सरकार में इजराइल के इतिहास में सबसे ज्यादा 36 मंत्रियों और 16 उप मंत्रियों के होने की उम्मीद है। नेतन्याहू का फिर से सरकार में आना भारत के लिहाज से भी काफी अच्छा है।

दरअसल उनकी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती जगजाहिर है। इसी के साथ इजराइली पीएम कई बार भारत के प्रति अपने विचारों को ट्विटर पर साझा करते रहे हैं। 2020 की शुरुआत में नेतन्याहू ने ट्विटर पर ही भारत और इजराइल के संबंधों को लेकर अपने विचार साझा किए थे। उन्होंने कहा था कि इजराइल सरकार भारत से अपनी दोस्ती को और मजबूत करने के लिए हर जरूरी प्रयास करेगी।

Web Title: PM narendra Modi's friend Benjamin Netanyahu formed government for the fifth time in Israel, the Prime Minister of India said this in Hebrew language

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे