स्वेज नहर में फंसे जहाज को समुद्र की ऊंची लहरों की मदद से निकालने की योजना

By भाषा | Updated: March 27, 2021 12:00 IST2021-03-27T12:00:22+5:302021-03-27T12:00:22+5:30

Plans to evacuate ship stuck in Suez Canal with the help of high sea waves | स्वेज नहर में फंसे जहाज को समुद्र की ऊंची लहरों की मदद से निकालने की योजना

स्वेज नहर में फंसे जहाज को समुद्र की ऊंची लहरों की मदद से निकालने की योजना

स्वेज (मिस्र), 27 मार्च (एपी) स्वेज नहर में फंसे विशालकाय जहाज की कंपनी ने कहा है कि शनिवार को समुद्र में उठने वाली ऊंची लहरों की मदद से जहाज को निकालने की कोशिश की जाएगी।

जापानी कंपनी शोइ किसेन केके का ‘द एवर गिवन’ जहाज स्वेज शहर के समीप मंगलवार को नहर में फंस गया था, जिससे यातायात बाधित हो गया। यह जलमार्ग वैश्विक परिवहन के लिए अहम है।

शोइ किसेन के अध्यक्ष युकीतो हिगाकी ने शुक्रवार रात एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जब ऊंची लहरें उठनी शुरू होगी, तो नौकाओं और कर्मचारियों की मदद से जहाज को निकालने का प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हम यातायात अवरुद्ध करने और बड़ी परेशानी खड़ी करने के लिए माफी मांगते हैं।’’

शोइ किसेन ने शनिवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने जहाज का भार कम करने के लिए उसके कंटेनरों को हटाने पर विचार किया है, लेकिन यह बहुत मुश्किल अभियान है। कंपनी ने कहा कि अगर जहाज को बाहर निकालने की कोशिशें विफल हो जाती है तो वह इस विकल्प पर विचार कर सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Plans to evacuate ship stuck in Suez Canal with the help of high sea waves

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे