फिलीपींस ने श्रमिकों पर सऊदी अरब की यात्रा नहीं करने वाला प्रतिबंध वापस लिया
By भाषा | Updated: May 29, 2021 18:37 IST2021-05-29T18:37:10+5:302021-05-29T18:37:10+5:30

फिलीपींस ने श्रमिकों पर सऊदी अरब की यात्रा नहीं करने वाला प्रतिबंध वापस लिया
मनीला, 29 मई (एपी) फिलीपींस ने अपने देश के श्रमिकों के सऊदी अरब की यात्रा पर लगे प्रतिबंध को वापस ले लिया है। दरअसल ऐसी खबरें आई थीं कि सऊदी अरब में इस देश के श्रमिकों को कोविड-19 जांच रिपोर्ट और पृथकवास में रहने की अवधि का खर्चा स्वयं उठाने को कहा जा रहा है।
फिलीपींस के श्रमिक सचिव सिल्वेस्त्रे बेल्लो III ने कहा कि सऊदी अरब ने इस संबंध में शनिवार को औपचारिक तौर पर अधिसूचना जारी की कि भर्ती एजेंसियां और सऊदी नियोक्ताओं को फिलीपींस के श्रमिकों की जांच और पृथकवास का खर्चा उठाना है।
फिलीपींस द्वारा बृहस्पतिवार को लगाए गए इस प्रतिबंध की वजह से 400 से ज्यादा श्रमिक शुक्रवार को सऊदी अरब जा रहे फिलीपीन एयरलाइन्स से यात्रा नहीं कर पाए थे। कई मनीला हवाईअड्डे पर ही फंसे रह गए और कइयों ने सरकार से तत्काल इस प्रतिबंध को वापस लेने की गुहार लगाई थी।
फिलीपींस वैश्विक स्तर पर मानव श्रम का बड़ा स्रोत है और यहां से बड़ी संख्या में लोग दूसरे देशों में काम करते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।