टीकाकरण के बावजूद कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं कमजोर रोग प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग

By भाषा | Updated: November 30, 2021 18:43 IST2021-11-30T18:43:16+5:302021-11-30T18:43:16+5:30

People with weak immune system can get infected with corona virus despite vaccination | टीकाकरण के बावजूद कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं कमजोर रोग प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग

टीकाकरण के बावजूद कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं कमजोर रोग प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग

वाशिंगटन, 30 नवंबर दवा निर्माता कंपनी फाइजर द्वारा करीब 12 लाख लोगों पर किए गए अध्ययन में यह बात सामने आयी है कि पूर्ण टीकाकरण कराने वालों में कोरोना वायरस संक्रमण बिरले होता है लेकिन अगर व्यक्ति की रोग प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो तो उनमें यह संक्रमण बहु आम और गंभीर होता है।

‘जर्नल ऑफ मेडिकल इकोनॉमिक्स’ में प्रकाशित अनुसंधान के अनुसार, अमेरिका में टीकाकरण करा चुके 1,277,747 लोगों में से महज 0.08 प्रतिशत 10 दिसंबर, 2020 से आठ जुलाई, 2021 के बीच कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

हालांकि, अध्ययन में शामिल किए गए लोगों में से महज 18 फीसदी ऐसे थे जिनकी रोग प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर थी, लेकिन संक्रमित होने वालों में 38 प्रतिशत से ज्यादा संख्या ऐसे लोगों की थी। अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों में से करीब 60 फीसदी कमजोर रोग प्रतिरक्षा प्रणाली वाले थे और मरने वाले सभी लोग ऐसे ही थे।

टीकाकरण के बावजूद कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की बात करें तो सामान्य लोगों के मुकाबले कमजोर रोग प्रतिरक्षा वालों की संख्या तीन गुनी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People with weak immune system can get infected with corona virus despite vaccination

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे