मलेशिया के राजा के दबाव के बाद संसद की बैठक 26 जुलाई से होगी शुरू

By भाषा | Updated: July 5, 2021 17:46 IST2021-07-05T17:46:15+5:302021-07-05T17:46:15+5:30

Parliament meeting will start from July 26 after pressure from the King of Malaysia | मलेशिया के राजा के दबाव के बाद संसद की बैठक 26 जुलाई से होगी शुरू

मलेशिया के राजा के दबाव के बाद संसद की बैठक 26 जुलाई से होगी शुरू

कुआलालंपुर, पांच जुलाई (एपी) कोरोना वायरस संक्रमण के कारण विधायिका की कार्यवाही पर लगी रोक हटाने के लिए राजा के दबाव के बाद मलेशिया की सरकार ने सोमवार को कहा कि संसद की बैठक 26 जुलाई से शुरू होगी।

प्रधानमंत्री मुहीद्दीन यासीन ने कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के कारण एक अगस्त तक आपातकाल लागू करने को लेकर राजा से अनुमति ले ली थी लेकिन आलोचकों ने इस आदेश की आलोचना करते हुए कहा कि इससे उन्हें विपक्ष और गठबंधन के भीतर से नेतृत्व को मिल रही चुनौतियों से उबरने में मदद मिलेगी। आपातकाल के तहत संसद को निलंबित कर दिया गया लेकिन इसमें कोई अन्य उपाय शामिल नहीं किए गए। आलोचकों ने कहा कि आपातकाल की जब घोषणा की गयी उस वक्त की तुलना में मई में रोजाना 9,000 से ज्यादा मामले आ रहे थे। इसके बाद सरकार ने जून से व्यापक स्तर पर लॉकडाडन की घोषणा कर दी।

देश में अब भी संक्रमण के 6,000 से ज्यादा मामले आ रहे हैं और संक्रमितों की कुल संख्या 785,000 से ज्यादा और मृतक संख्या 5,400 से ज्यादा हो चुकी है। प्रधानमंत्री ने पूर्व में उम्मीद जतायी थी कि सितंबर तक संसद की बैठक शुरू हो पाएगी लेकिन देश के राजा ने जोर दिया कि जल्द से जल्द बैठक आयोजित की जाए।

वर्ष 2018 में सुधारवादी गठबंधन ने जीत हासिल की थी लेकिन इसमें फूट के बाद मुहीद्दीन यासीन (74) ने मार्च 2020 में सत्ता की बागडोर संभाली। हालांकि, संसद में यासीन की सरकार को मामूली बहुमत प्राप्त है और संसद के निलंबित रहने पर शक्ति परीक्षण नहीं हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Parliament meeting will start from July 26 after pressure from the King of Malaysia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे