सुलेमानी के जनाजे के जुलूस में भगदड़, 35 लोगों की मौत, 48 अन्य घायल, 10 लाख से ज्यादा लोग जमा हुए थे

By भाषा | Published: January 7, 2020 03:24 PM2020-01-07T15:24:31+5:302020-01-07T15:40:51+5:30

सरकारी टीवी की ऑनलाइन खबर के अनुसार, मंगलवार को सुलेमानी के गृह नगर करमान में उनके दफन के लिए जमा हुए लोगों में मंगलवार को भगदड़ मच गयी। खबर में ईरान की आपात चिकित्सा सेवा के प्रमुख पीरहुसैन कुलीवंद के हवाले से कहा गया है कि कुछ लोग घायल हुए हैं और कुछ की मौत हुई है।

Panic in Sulemani's funeral procession, 35 people killed, 48 others injured | सुलेमानी के जनाजे के जुलूस में भगदड़, 35 लोगों की मौत, 48 अन्य घायल, 10 लाख से ज्यादा लोग जमा हुए थे

ईरान के शीर्ष कमांडर सुलेमानी के जनाजे के जुलूस में भगदड़ मच गई।

Highlightsसोमवार को राजधानी तेहरान में हुए जनाजे के जुलूस में 10 लाख से ज्यादा लोग जमा हुए थे।सेवा के प्रमुख पीरहुसैन कुलीवंद के हवाले से कहा गया है कि कुछ लोग घायल हुए हैं और कुछ की मौत हुई है।

ईरान की सरकारी टीवी के अनुसार ईरान के शीर्ष कमांडर सुलेमानी के जनाजे के जुलूस में भगदड़ मच गई। इसमें  35 लोगों की मौत, 48 अन्य घायल हो गए।

अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर के जनाजे के जुलूस में मची भगदड़ में अभी तक 35 लोगों के मरने और 48 लोगों के घायल होने की सूचना है।

ईरान की सरकारी टीवी के अनुसार, मंगलवार को कासिम सुलेमानी के गृह नगर करमान में उनके दफन के लिए जमा हुए लोगों में भगदड़ मच गयी। सोमवार को राजधानी तेहरान में हुए जनाजे के जुलूस में 10 लाख से ज्यादा लोग जमा हुए थे।

सरकारी टीवी की ऑनलाइन खबर के अनुसार, मंगलवार को सुलेमानी के गृह नगर करमान में उनके दफन के लिए जमा हुए लोगों में मंगलवार को भगदड़ मच गयी। खबर में ईरान की आपात चिकित्सा सेवा के प्रमुख पीरहुसैन कुलीवंद के हवाले से कहा गया है कि कुछ लोग घायल हुए हैं और कुछ की मौत हुई है।

हालांकि उन्होंने हताहतों की संख्या स्पष्ट नहीं की। सोमवार को राजधानी तेहरान में हुए जनाजे के जुलूस में 10 लाख से ज्यादा लोग जमा हुए थे।

Web Title: Panic in Sulemani's funeral procession, 35 people killed, 48 others injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे