पाकिस्तान ने भारत द्वारा पाक राजनयिक मिशनों के ट्विटर को ब्लॉक करने पर जताई आपत्ति, की पुनः बहाली की मांग

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 2, 2022 09:50 PM2022-07-02T21:50:36+5:302022-07-02T21:58:42+5:30

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से पाकिस्तानी राजनयिक मिशनों के ट्विटर हैंडल को ब्लॉक किए जाने को लेकर गहरी आपत्ति जताई है।

Pakistan's Foreign Ministry objected to India's blocking of Pak diplomatic missions' Twitter, demanding reinstatement | पाकिस्तान ने भारत द्वारा पाक राजनयिक मिशनों के ट्विटर को ब्लॉक करने पर जताई आपत्ति, की पुनः बहाली की मांग

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsभारत द्वारा पाक राजनयिक मिशनों के ट्विटर हैंडल को ब्लॉक किए जाने को लेकर पाकिस्तान हुआ आहतपाकिस्तान ने इसे अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के खिलाफ बताते हुए की तीव्र आलोचनापाक विदेश मंत्रालय ने इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिक को बुलाकर दर्ज कराया विरोध

इस्लामाबाद:पाकिस्तान के विदेश विभाग ने इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिक को तलब करके उनसे हाल ही में भारत द्वारा पाकिस्तानी राजनयिक मिशनों के ट्विटर हैंडल को ब्लॉक किए जाने को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है।

पाक विदेश मंत्रालय ने शनिवार को भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से की गई कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के खिलाफ बताते हुए आलोचना करने के लिए भारतीय राजनयिक के सामने अपना विरोध दर्ज कराया।

विदेश मंत्रालय की ओर से इस विरोध के बाद एक भी बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया, "इस्लामाबाद स्थित भारतीय प्रभारी के सामने पाकिस्तान ने अधिकारियों के ट्विटर ब्लॉक करने की कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय मानकों, दायित्वों, मानदंडों की घोर अवहेलना बताते हुए कहा गया कि भारत में बहुलवादी आवाजों और मौलिक स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने के लिए जो शिकंजा लगाया जा रहा है वो खतरनाक दिशा की जा रहा है।

पाकिस्तान ने कहा कि भारत राजनयिक मिशनों के ट्विटर खातों को ब्लॉक करके पाकिस्तान तक सूचना पहुंच के अधिकार और 'अभिव्यक्ति की मौलिक स्वतंत्रता' को जानबूझकर अवरुद्ध करने का प्रयास कर रहा है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के मुताबिक भारत सरकार राजनयिक ट्विटर खातों को ब्लॉक करके नई अवैध प्रथा को जन्म देने साथ असहमति की आवाज को दबाने का घोर अपराध कर रहा है।

इसके साथ ही पाकिस्तान ने यह आरोप भी लगाया है कि भारत अपने यहां के उन वरिष्ठ पत्रकारों और समाज के अन्य लोगों के ट्विटर खाते को ब्लॉक कर रहा है, जो कि वहां की केंद्र सरकार की आलोचना करते हैं और उसकी नीतियों पर सवाल उठाते हैं।

मामले में पाक विदेश मंत्रालय ने भारत सरकार से अपील की है कि वो भारत स्थित पाकिस्तानी राजनयिक मिशनों के ब्लॉक ट्विटर खातों को फिर से ओपन करे ताकि पाक मिशन अपनी बात आबाध तरीके से पाकिस्तान तक और पूरी दुनिया तक पहुंचा सके।

मालूम हो कि भारत ने पाकिस्तान के भारत में काम कर रहे राजनयिक मिशनों के 80 आधिकारिक ट्विटर खातों को ब्लाक कर दिया है। पाकिस्तान ने इस मामले में आपत्ति जाते हुए ट्विटर को भी शिकायत की है कि वो भारत द्वारा प्रतिबंधित किए गए पाक मिशन के ट्विटर हैंडल्स को फौरन बहाल करे।

Web Title: Pakistan's Foreign Ministry objected to India's blocking of Pak diplomatic missions' Twitter, demanding reinstatement

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे