पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे पर चीन से की बातचीत, भारत के आक्रामक रुख से पाक है परेशान

By भाषा | Published: July 4, 2020 03:49 AM2020-07-04T03:49:41+5:302020-07-04T03:49:41+5:30

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी कश्मीर मुद्दे पर चीन के विदेश मंत्री वांग यी से बात की है।

Pakistani foreign minister speaks to Chinese counterpart, Discusses Kashmir and Afghan issues | पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे पर चीन से की बातचीत, भारत के आक्रामक रुख से पाक है परेशान

पाक के विदेश मंत्री ने चीनी विदेश मंत्री से कश्मीर और अफगानिस्तान के मुद्दे पर बातचीत की। (फाइल फोटो)

Highlightsकुरैशी ने कहा कि क्षेत्रीय सुरक्षा की स्थिति बिगड़ रही है और भारत का ‘‘आक्रामक रुख’’ क्षेत्र की शांति को संकट में डाल रहा है।पाक विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा कि भारतीय उकसावों पर पाकिस्तान संयम बरत रहा है।’’

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा की, साथ ही कश्मीर मुद्दे और अफगानिस्तान में हालात पर भी बातचीत की। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई।

इस बातचीत में कुरैशी ने कहा कि क्षेत्रीय सुरक्षा की स्थिति बिगड़ रही है और भारत का ‘‘आक्रामक रुख’’ क्षेत्र की शांति को संकट में डाल रहा है। कुरैशी ने कहा,‘‘ भारतीय उकसावों पर पाकिस्तान संयम बरत रहा है।’’

उन्होंने भारत पर नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम के उल्लंघन का भी आरोप लगाया। बयान में कहा गया कि कुरैशी ने पाकिस्तान और चीन को ‘सदाबहार रणनीतिक सहयोगात्मक साझेदार’ बताया और कहा कि क्षेत्र में विवाद को शांतिपूर्ण ढंग से और सहमति के साथ निपटाया जाना चाहिए न कि ‘‘एकपक्षीय, अवैध और बलप्रयोग’’ के जरिए।

Web Title: Pakistani foreign minister speaks to Chinese counterpart, Discusses Kashmir and Afghan issues

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे