चीन में पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने इमरान के साथ लिया महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा

By भाषा | Published: October 9, 2019 01:36 AM2019-10-09T01:36:53+5:302019-10-09T01:36:53+5:30

 पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा प्रधानमंत्री इमरान खान की चीन के शीर्ष नेताओं के साथ हुयी बैठकों में शामिल हुए।

Pakistani army chief participated in important meetings with Imran in China | चीन में पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने इमरान के साथ लिया महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा

चीन में पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने इमरान के साथ लिया महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा

 पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा प्रधानमंत्री इमरान खान की चीन के शीर्ष नेताओं के साथ हुयी बैठकों में शामिल हुए। ऐसी खबरें हैं कि बाजवा देश में अपने लिए और बड़ी भूमिका चाहते हैं। पाकिस्तान में 1947 से अब तक तीन बार सैन्य तख्तापलट हो चुका है

और यह देश अस्तित्व में आने के बाद आधे से ज्यादा समय तक सैन्य शासन में ही रहा है। खान ने बाजवा का कार्यकाल तीन साल के लिए और बढ़ा दिया था और अब वह फैसले लेने की प्रक्रिया में भी ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं।

चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग के साथ खान की बैठक में भी बाजवा मौजूद थे। इसके बाद बाजवा अलग से भी चीन के केंद्रीय सैन्य आयोग के उप प्रमुख शु क्लियांग से मुलाकात की और दोनों देशों के संबंधों पर चर्चा की। 

Web Title: Pakistani army chief participated in important meetings with Imran in China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे