शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में भाग लेंगे बिलावल भुट्टो जरदारी, अगले महीने भारत आएंगे PAK के विदेश मंत्री

By मनाली रस्तोगी | Published: April 20, 2023 01:54 PM2023-04-20T13:54:10+5:302023-04-20T13:55:20+5:30

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी उस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे जो गोवा में एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेगा।

Pakistan to attend SCO foreign ministers' meet in India Bilawal Bhutto to lead delegation | शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में भाग लेंगे बिलावल भुट्टो जरदारी, अगले महीने भारत आएंगे PAK के विदेश मंत्री

(फोटो क्रेडिट- ANI)

Highlightsपाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में चीन, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं।

पणजी: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी 4 और 5 मई को गोवा में होने वाली विदेश मंत्रियों की शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। एएनआई ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी साझा की है। 

द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि विदेश मंत्री SCO CFM की बैठक में SCO CFM के वर्तमान अध्यक्षभारत गणराज्य के विदेश मामलों के मंत्री डॉ एस जयशंकर के निमंत्रण पर भाग लेंगे। 

साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में उन्होंने कहा, "बैठक में हमारी भागीदारी एससीओ चार्टर और प्रक्रियाओं के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता और पाकिस्तान द्वारा अपनी विदेश नीति की प्राथमिकताओं में क्षेत्र को दिए जाने वाले महत्व को दर्शाती है। एससीओ के प्रति हमारी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान एससीओ की बैठकों में भाग लेना जारी रखता है।"

भारत ने उज्बेकिस्तान के समरकंद में आयोजित 2022 एससीओ शिखर सम्मेलन में एससीओ की अध्यक्षता ग्रहण की। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में चीन, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं।

Web Title: Pakistan to attend SCO foreign ministers' meet in India Bilawal Bhutto to lead delegation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे