इस्लामाबाद, 24 दिसंबर प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सभी संगठनों को भंग कर दिया। इससे पहले खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हाल में हुए स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण में पार्टी को जबर्दस्त हार का सामना करना पड़ा।
‘द डॉन’ अखबार ने खबर दी है कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई पीटीआई की बैठक में हिस्सा लेने के बाद, संघीय सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने फैसले के बारे में मीडिया को जानकारी दी।
मंत्री ने कहा, “मुख्य आयोजकों और सभी पदाधिकारियों को उनके पदों से हटा दिया गया है।”
उन्होंने कहा कि पीटीआई की एक वरिष्ठ समिति सावधानीपूर्वक चयन के बाद भविष्य में पार्टी में पदाधिकारियों की नियुक्ति करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।