यासीन मलिक को दोषी करार दिए जान पर तिलमिलाया पाकिस्तान, भारतीय दूतावास प्रभारी को किया तलब, आरोपों को बताया 'मनगढ़ंत'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 19, 2022 01:22 PM2022-05-19T13:22:01+5:302022-05-19T13:27:29+5:30

बयान में कहा गया ''भारतीय दूतावास को पाकिस्तान की गंभीर चिंता से अवगत कराया गया कि भारत सरकार ने कश्मीरी नेतृत्व की आवाज़ को दबाने के लिए उन्हें (मलिक को) फर्जी मामलों में फंसाया है।''

Pakistan summons Indian embassy in-charge for framing of charges against Yasin Malik | यासीन मलिक को दोषी करार दिए जान पर तिलमिलाया पाकिस्तान, भारतीय दूतावास प्रभारी को किया तलब, आरोपों को बताया 'मनगढ़ंत'

यासीन मलिक को दोषी करार दिए जान पर तिलमिलाया पाकिस्तान, भारतीय दूतावास प्रभारी को किया तलब, आरोपों को बताया 'मनगढ़ंत'

HighlightsNIA की विशेष अदालत द्वारा अलगाववादी नेता यासीन मलिक को दोषी करार दिया गया हैयासीन को दोषी ठहराए जाने पर पाकिस्तान ने भारतीय दूतावास के प्रभारी को तलब कियापाकिस्तान ने कहा कि यासीन को फर्जी मामलों में फंसाया गया है

 इस्लामाबादः पाकिस्तान ने अलगाववादी नेता यासीन मलिक को एनआईए की विशेष अदालात द्वारा दोषी करार दिए जाने पर नराजागी जाहिर की है। पाकिस्तान ने भारतीय दूतावास प्रभारी को यहां विदेश मंत्रालय में तलब कर उन्हें आपत्ति संबंधी एक दस्तावेज (डिमार्शे) सौंपा है। पाकिस्तान ने जिसमें कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक के खिलाफ "मनगढ़ंत आरोप" लगाए जाने की कड़ी निंदा की गई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार देर रात एक बयान में कहा कि कश्मीरी हुर्रियत नेता मलिक फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद है।

बयान में कहा गया ''भारतीय दूतावास को पाकिस्तान की गंभीर चिंता से अवगत कराया गया कि भारत सरकार ने कश्मीरी नेतृत्व की आवाज़ को दबाने के लिए उन्हें (मलिक को) फर्जी मामलों में फंसाया है।'' इसमें कहा गया है कि भारतीय पक्ष को 2019 से “अमानवीय परिस्थितियों” में तिहाड़ जेल में मलिक के बंद होने पर पाकिस्तान की चिंता से भी अवगत कराया गया। विदेश मंत्रालय ने कहा पाकिस्तान ने भारत सरकार से मलिक को सभी "निराधार" आरोपों से बरी करने और जेल से तत्काल रिहा करने का मांग की ताकि वह अपने परिवार से मिल सकें तथा अपने स्वास्थ्य में सुधार कर सामान्य जीवन जी सकें।

मलिक ने हाल ही में, 2017 में कश्मीर घाटी में अशांति पैदा करने वाले कथित आतंकवाद और अलगाववादी गतिविधियों से संबंधित एक मामले में दिल्ली की एक अदालत के समक्ष, कड़े गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) और विभिन्न धाराओं के तहत लगाए गए सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया था। भारत ने पाकिस्तान से बार-बार कहा है कि जम्मू और कश्मीर "हमेशा से ही भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा।’’ भारत ने पाकिस्तान को वास्तविकता को स्वीकार करने और भारत विरोधी दुष्प्रचार को रोकने की भी सलाह दी। 

Web Title: Pakistan summons Indian embassy in-charge for framing of charges against Yasin Malik

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे