पाकिस्तान: इमरान खान की बीवी के एक्स हसबैंड को चेकपोस्ट पर रोकने वाले पुलिस अफसर की गई नौकरी

By भाषा | Published: August 27, 2018 07:22 PM2018-08-27T19:22:50+5:302018-08-27T19:22:50+5:30

पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने 18 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। इमरान खान ने प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने भाषण में कहा था कि गरीबों और मजलूमों के लिए काम करेंगे।

pakistan senior police officer fired for stopping imran khan wife bushra ex husband | पाकिस्तान: इमरान खान की बीवी के एक्स हसबैंड को चेकपोस्ट पर रोकने वाले पुलिस अफसर की गई नौकरी

imran khan and bushra

एम जुल्करनैन 

लाहौर,27 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के पूर्व पति को जांच नाके पर रोकना भारी पड़ गया। माफी मांगने से इनकार करने पर उसे बर्खास्त कर दिया गया है। 

पंजाब सरकार ने बुशरा बीबी के पूर्व पति खावर मनिका से माफी मांगने से इनकार करने पर जिला पुलिस अधिकारी (पाकपट्टन) रिजवान उमर गोंडाल को उसके पद से हटा दिया और लाहौर के केन्द्रीय पुलिस कार्यालय में रिपोर्ट करने के आदेश दिए। 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि 23 अगस्त को खावर मनिका लाहौर से पाकपट्टन की ओर आ रहे थे, तभी उन्हें रात एक बजे जांच नाके पर रोका गया।

उन्होंने बताया,‘‘पिकेट पर जब पुलिस ने मनिका को रूकने का इशारा किया तो वह नहीं रूके। पुलिस ने उनकी कार का पीछा किया और कुछ किलोमीटर की दूरी में उन्हें पकड़ लिया। खावर मनिका ने अपना परिचय देने के बावजूद नहीं छोड़े जाने पर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया।’’ 

अधिकारी ने बताया कि नवनियुक्त मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने पिछले शुक्रवार को डीपीओ गोंडाल को तलब किया था।

उन्होंने बताया, ‘‘ मुख्यमंत्री ने डीपीओ को बताया कि मनिका ने शिकायत की है कि पुलिस अधिकारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है इसलिए उसे माफी मांगनी चाहिए। गोंडाल ने हालांकि माफी मांगने से इनकार करते हुए कहा कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है। इस पर मुख्यमंत्री ने उसे बर्खास्त करने के आदेश दिए।’’ 

उन्होंने बताया कि गोंडाल को इमरान खान के निर्देश पर हटाया गया है। बुशरा बीबी ने उनके सामने यह मामला रखा था।

विपक्षी पीएमएल-एन ने इस मामले में हस्क्षेप करने के लिए इमरान खान की आलोचना की है।

पार्टी के पूर्व मंत्री मलिक अहमद ने कहा, ‘‘क्या यही योग्यता है जिसकी बात इमरान खान सत्ता में आने के बाद कर रहे हैं। खान ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को हटा कर जो उदाहरण पेश किया है वह सबके सामने है और यह निंदनीय है।’’ 
 

Web Title: pakistan senior police officer fired for stopping imran khan wife bushra ex husband

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे