पाकिस्तान: पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ अज्ञात हमलावरों द्वारा मारा गया

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 11, 2023 12:15 PM2023-10-11T12:15:23+5:302023-10-11T12:20:16+5:30

पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड और दुर्दांत आतंकियों में से एक शाहिद लतीफ की सियालकोट में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।

Pakistan: Pathankot attack mastermind Shahid Latif killed by unknown assailants | पाकिस्तान: पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ अज्ञात हमलावरों द्वारा मारा गया

फाइल फोटो

Highlightsपठानकोट हमले का मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ पाकिस्तान में मारा गया दुर्दांत आतंकी शाहिद लतीफ को सियालकोट में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी मारा गया आतंकी शाहिद लतीफ यूएपीए के तहत एनआईए की वांछित सूची में शामिल था

इस्लामाबाद:पाकिस्तान से खबर आ रही है कि पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड और दुर्दांत आतंकियों में से एक शाहिद लतीफ की सियालकोट में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।

जानकारी के अनुसार शाहिद लतीफ को अज्ञात हमलावरों ने सड़क पर सरेआम मौत के घाट उतार दिया है। लतीफ साल 2016 में हुए पठानकोट आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था। वह यूएपीए के तहत एनआईए की वांछित सूची में था।

बताया जा रहा है कि लतीफ प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य था और उसने ही 2 जनवरी 2016 को पठानकोट में हुए हमले की साजिश रची थी।

जांच एजेंसियो के अनुसार लतीफ ने सियालकोट से बैठकर पठानकोट हमला कराया और उसने हमले को अंजाम देने के लिए चार जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादियों को पठानकोट भेजा था।

लतीफ़ का पुराना आपराधिक इतिहास था। वह नवंबर 1994 में गैरकानूनी (गतिविधियां) रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत आतंकवादी आरोप में भारत में गिरफ्तार किया गया था और उस पर मुकदमा चलाया गया था। कोर्ट से सजा मिलने के बाद उसे जेल हुई और साल 2010 में सजा पूरी होने के बाद उसे वाघा के रास्ते पाकिस्तान भेज दिया गया था।

कहा जाता है कि पाकिस्तान जाने के बाद लतीफ़ और खतरनाक हो गया। उस पर आरोप था कि साल 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान के अपहरण में भी वो शामिल था।

लतीफ के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कहा कि वह साल 2010 में भारत के कोर्ट से मिली रिहाई के बाद पाकिस्तान चला गया और वहां पर अन्य आतंकियों के साथ मिलकर आतंक की फैक्ट्री चला रहा था।

Web Title: Pakistan: Pathankot attack mastermind Shahid Latif killed by unknown assailants

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे