पाकिस्तान: चीनी नागरिकों पर बढ़ते आतंकी हमले से सरकार में दहशत, बढ़ाई गई सुरक्षा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 16, 2023 12:34 PM2023-08-16T12:34:05+5:302023-08-16T12:40:04+5:30

पाकिस्तान में इन दिनों चीनी नागरिक आतंकियों के निशाने पर हैं। यही कारण है कि पाक सरकार ने अब अपने यहां रह रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है।

Pakistan: Panic in the government due to increasing terrorist attacks on Chinese citizens, increased security | पाकिस्तान: चीनी नागरिकों पर बढ़ते आतंकी हमले से सरकार में दहशत, बढ़ाई गई सुरक्षा

पाकिस्तान: चीनी नागरिकों पर बढ़ते आतंकी हमले से सरकार में दहशत, बढ़ाई गई सुरक्षा

Highlightsपाकिस्तान में इन दिनों चीनी नागरिक आतंकियों के निशाने पर हैंआतंकी हमलों के मद्देनजर पाक सरकार ने चीनी नागरिकों की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया आतंकी बलूचिस्तान के ग्वादर में सीपीईसी परियोजना पर लगे हुए चीनी नागरिकों पर हमले कर रहे हैं

इस्लामाबाद:पाकिस्तान में इन दिनों चीनी नागरिक आतंकियों के निशाने पर हैं। आतंकियों द्वारा लगातार निशाना बनाये जा रहे चीनी नागरिकों में भय का माहौल है और इस कारण अब पाक सरकार ने चीनी नागरिकों की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है।

जानकारी के अनुसार सरकार ने यह फैसला बीते मंगलवार को लिया गया। पाक सरकार ने कुछ दिनों पूर्व बलूचिस्तान प्रांत के बंदरगाह शहर ग्वादर में चीनी नागरिकों पर हुए आतंकी हमले के मद्देनजर लिया है। इसके पूर्व रविवार को कराची स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास ने अपने नागरिकों पर हमले की पुष्टि की थी, जो चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना पर काम कर रहे थे और ग्वादर में एक सैन्य काफिले के साथ यात्रा कर रहे थे।

पाकिस्तान और चीन के लिए ग्वादर इस वक्त अरबों डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) का केंद्र बिंदू है। जहां कई चीनी कर्मचारी बंदरगाह पर काम करते हैं। चीन ने सीपीईसी के तहत बलूचिस्तान में भारी निवेश किया है।

वहीं चीनी नागरिकों पर हमले के संबंध में पाक सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि दो आतंकवादियों को सेना द्वारा मार दिया गया है, लेकिन सेना की ओर से यह नहीं बताया गया है कि फौजी काफिले में चीनी नागरिक थे या आतंकियों द्वारा उन्हेंही  निशाना बनाया गया था।

पाक सेना के बयान से उलट पाक स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास ने बयान जारी कर कहा कि हमला उस फौजी काफिले पर किया गया, जो चीनी नागरिकों को लेकर जा रहा था।

दूतावास के बयान में कहा गया, "ग्वादर बंदरगाह परियोजना से एक चीनी काफिला ग्वादर हवाई अड्डे से बंदरगाह क्षेत्र की ओर लौटते समय सड़क किनारे बम और गोलीबारी की चपेट में आ गया। लेकिन इस हमले में कोई भी चीनी नागरिक न तो मारा गया और न ही घायल हुआ है।

इसके साथ ही चीनी वाणिज्य दूतावास ने पाकिस्तान सरकार से घटना में शामिल अपराधियों को कड़ी सजा देने और चीनी नागरिकों, संस्थानों और परियोजनाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस और प्रभावी उपाय करने की अपील जारी की है।

चीनी दूतावास की अपील को ध्यान में रखते हुए पाक सरकार ने सिंध और बलूचिस्तान पुलिस और अर्धसैनिक बलों को आदेश दिया है कि वो बलूचिस्तान प्रांत और पाकिस्तान के अन्य हिस्सों में सीपीईसी परियोजनाओं पर काम कर रहे चीनियों को कड़ी सुरक्षा प्रदान करे।

मालूम हो कि ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के बलूचिस्तान में लंबे समय से हिंसक विद्रोह चल रहा है। बलूच विद्रोही समूहों ने हाल के दिनों में क्षेत्र में सीपीईसी परियोजनाओं को निशाना बनाते हुए चीनी नागरिकों पर कई हमले किए हैं।

Web Title: Pakistan: Panic in the government due to increasing terrorist attacks on Chinese citizens, increased security

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे