जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद पाकिस्तान ने अब दिल्ली-लाहौर बस सेवा की निलंबित

By भाषा | Published: August 10, 2019 11:05 AM2019-08-10T11:05:03+5:302019-08-10T11:05:03+5:30

Pakistan now suspends Delhi-Lahore bus service after removing article 370 from Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद पाकिस्तान ने अब दिल्ली-लाहौर बस सेवा की निलंबित

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद पाकिस्तान ने अब दिल्ली-लाहौर बस सेवा की निलंबित

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा हटाने और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के भारत के फैसले को लेकर सीमा पार की दो ट्रेनों को निलंबित करने के बाद लाहौर-दिल्ली मैत्री बस सेवा भी निलंबित कर दी है।

यह बस सेवा फरवरी 1999 में शुरू हुई थी लेकिन 2001 में संसद हमले के बाद निलंबित कर दी गई। फिर जुलाई 2003 को इस बस सेवा को बहाल किया गया। पाकिस्तान के सूचना एवं डाक सेवा मंत्री मुराद सईद ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बुधवार को हुई बैठक में लिए गए फैसलों के अनुरूप ही यह कदम उठाया गया।

सईद ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘एनएससी के फैसलों के अनुसार पाकिस्तान-भारत बस सेवा निलंबित कर दी गई है।’’ 

वहीं, पाकिस्तान के कराची शहर जाने वाली थार एक्सप्रेस यहां अपने निर्धारित समय पर शुक्रवार देर रात एक बजे भगत की कोठी स्टेशन से रवाना हो गई। पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने शुक्रवार को इस्लामाबाद में घोषणा की थी कि यह जोधपुर से कराची जाने वाली आखिरी ट्रेन होगी। हालांकि, जोधपुर में भगत की कोठी स्टेशन से यात्री ट्रेन में इस आशंका के साथ रवाना हुए कि उनकी यात्रा राजस्थान के बाड़मेर जिले में सीमा पर आखिरी स्टेशन मुनाबाव में आकर खत्म हो सकती है।

Web Title: Pakistan now suspends Delhi-Lahore bus service after removing article 370 from Jammu and Kashmir

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे