पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष भी कोरोना संक्रमित, बेटा और बेटी भी कोविड-19 के मरीज

By भाषा | Published: May 1, 2020 02:54 PM2020-05-01T14:54:02+5:302020-05-01T14:54:02+5:30

पाकिस्तान में कोरोना वायरस की वजह से 385 लोगों की मौत हो गई है। पाक में कोविड-19 से 16,817 लोग संक्रमित हैं।

Pakistan National Assembly Speaker tests COVID 19 positive | पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष भी कोरोना संक्रमित, बेटा और बेटी भी कोविड-19 के मरीज

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsनेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर ने सामाजिक दूरी के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते हुए सोमवार को अपने आवास पर इफ्तार का आयोजन किया था।सिंध के शिक्षा मंत्री सईद गनी मार्च के अंत में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले देश के पहले नेता थे।

इस्लामाबाद:  पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही अधिकारियों ने देश में कोविड-19 के 990 नए मामले सामने आने की घोषणा की है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण से 24 लोगों की मौत हो गई है और इसके साथ ही देश में अब तक जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 385 हो गई है।

उसने बताया कि इस दौरान संक्रमण के 990 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन में संक्रमित पाए जाने वाले लोगों की अपने आप में सर्वाधिक संख्या है। देश में इस वायरस की चपेट में आने वाले कुल लोगों की संख्या 16,817 हो गई है। कैसर संक्रमित पाए जाने वाले दूसरे शीर्ष नेता और सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सदस्य हैं। इससे पहले सिंध के गवर्नर इमरान इस्माइल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

कैसर ने ट्वीट किया, ‘‘मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं और मैंने अपने घर में खुद को अलग कर लिया है। मैं पूरे देश से एहतियाती कदम उठाने का अनुरोध करता हूं।’’ द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने कैसर के भाई अब्दुल वाहिद के हवाले से बताया कि अध्यक्ष का बेटा और बेटी भी संक्रमित पाए गए हैं और वे पृथक-वास कर रहे हैं। इससे पहले कैसर के दो रिश्तेदार भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

खबर के अनुसार, कैसर ने सरकार के सामाजिक दूरी के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते हुए सोमवार को अपने आवास पर इफ्तार का आयोजन किया था। इस बीच, स्वास्थ्य पर प्रधानमंत्री इमरान खान के सलाहकार जफर मिर्जा ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में मई के अंत या जून के मध्य तक इस वैश्विक महामारी का सबसे खराब दौर देखा जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक कुल 4,315 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं। सिंध के शिक्षा मंत्री सईद गनी मार्च के अंत में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले देश के पहले नेता थे। वह इस बीमारी से उबर चुके हैं। प्रधानमंत्री खान बीते हफ्ते जांच में विषाणु से संक्रमित नहीं पाए गए थे। 

Web Title: Pakistan National Assembly Speaker tests COVID 19 positive

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे