पाकिस्तान: इमरान खान ने समर्थकों से ‘जेल भरो’ आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 4, 2023 10:22 PM2023-02-04T22:22:41+5:302023-02-04T22:25:20+5:30

इमरान खान ने पार्टी नेताओं को हिरासत में यातना दिए जाने और नए सिरे से आम चुनाव कराने की घोषणा में देरी को लेकर संघीय सरकार के खिलाफ यह आंदोलन चलाने की घोषणा की है। 

Pakistan: Imran Khan asks supporters to be ready for 'Jail Bharo' movement | पाकिस्तान: इमरान खान ने समर्थकों से ‘जेल भरो’ आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा

पाकिस्तान: इमरान खान ने समर्थकों से ‘जेल भरो’ आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा

Highlights खान ने आम चुनाव कराने की घोषणा में देरी को लेकर संघीय सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाने की घोषणा कीपूर्व प्रधानमंत्री ने ये आह्वान शनिवार को जमान पार्क स्थित आवास से अपने टेलीविजन संबोधन के दौरान कियाखान ने कहा, मैं लोगों से तैयार होने और ‘जेल भरो तहरीक’ के लिए मेरे आह्वान का इंतजार करने के लिए कहता हूं

लाहौर: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने शनिवार को अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को पार्टी नेताओं को संघीय सरकार के खिलाफ ‘जेल भरो तहरीक’ के वास्ते तैयार रहने का निर्देश दिया। खान ने पार्टी नेताओं को हिरासत में यातना दिए जाने और नए सिरे से आम चुनाव कराने की घोषणा में देरी को लेकर संघीय सरकार के खिलाफ यह आंदोलन चलाने की घोषणा की है। 

पूर्व प्रधानमंत्री ने ये आह्वान शनिवार को जमान पार्क स्थित आवास से अपने टेलीविजन संबोधन के दौरान किया। खान का यह बयान पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फवाद चौधरी और नेशनल असेंबली की पूर्व सदस्य शंदना गुलजार के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किए जाने के कुछ दिनों बाद आया है। 

खान ने कहा, ‘‘मैं लोगों से तैयार होने और ‘जेल भरो तहरीक’ के लिए मेरे आह्वान का इंतजार करने के लिए कहता हूं। पाकिस्तानी जेलों में उन सभी को रखने के लिए इतनी जगह नहीं होगी।’’ 

उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेतृत्व वाली सरकार और सैन्य प्रतिष्ठान में उनके आकाओं को लगता है कि ‘‘हम उत्पीड़न और हिरासत में यातना से भयभीत होंगे, तो वे पूरी तरह से गलतफहमी में हैं।’’ 

(कॉपी भाषा एजेंसी)

Web Title: Pakistan: Imran Khan asks supporters to be ready for 'Jail Bharo' movement

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे