पाकिस्तान: सिंध प्रांत में शादी के मंडप से हिंदू लड़की को किया अगवा, धर्म परिवर्तन के बाद किया निकाह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 28, 2020 10:35 AM2020-01-28T10:35:37+5:302020-01-28T10:36:23+5:30

इससे पहले अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की दो नाबालिग लड़कियों - शांति मेघवाड़ और सरमी मेघवाड़ को 14 जनवरी को सिंध प्रांत के एक गांव से अगवा कर लिया गया था।

Pakistan: Hindu girl kidnapped from wedding pavilion in Sindh province, married after conversion | पाकिस्तान: सिंध प्रांत में शादी के मंडप से हिंदू लड़की को किया अगवा, धर्म परिवर्तन के बाद किया निकाह

पाकिस्तान: सिंध प्रांत में शादी के मंडप से हिंदू लड़की को किया अगवा, धर्म परिवर्तन के बाद किया निकाह

पाकिस्तान के सिंध प्रांत से एक और हिंदू लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन किये जाने की खबर सामने आई है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मटियारी जिले के हाला शहर में शादी के दिन हिंदु लड़की को मंडप से अगवा कर धर्म परिवर्तन किया गया। इसके बाद उससे एक मुस्लिम शख्स ने निकाह किया। 

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक ऑल पाकिस्तान हिंदू पंचायत के महासचिव रवि धवानी ने बताया कि हाला शहर में भारती बाई नामक हिंदु लड़की की शादी वाले दिन घर में कुछ लोग आए और अगवा कर लिया। रिपोर्ट के मुताबिक भारती बाई को अगवा करने के बाद उसे कराची लाया गया। जहां जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया। बताया जा रहा है कि शाहरुख मेनन नाम के मुस्लिम युवक ने उससे निकाह कर लिया। 

रिपोर्ट के मुताबिक हिंदु लड़की के परिजन पंचायत की मदद से पुलिस के पास पहुंचे। इसके बाद युवती को कराची से वापस सिंध लाया गया और उसे कोर्ट में पेश किया गया। बता दें कि कुछ दिन पहले भारत ने यहां पाकिस्तान उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी को तलब किया था और उनके देश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की लड़कियों के अपहरण के हालिया मामलों पर कड़ा विरोध दर्ज कराया।

खबरों के मुताबिक, अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की दो नाबालिग लड़कियों - शांति मेघवाड़ और सरमी मेघवाड़ को 14 जनवरी को सिंध प्रांत के एक गांव से अगवा कर लिया गया था। एक सूत्र ने कहा, “पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की नाबालिग लड़कियों को लेकर ऐसी चौंकाने वाली एवं निंदनीय घटना पर भारतीय नागरिक समाज संस्थाओं के विभिन्न धड़ों द्वारा जाहिर चिंताओं से पाकिस्तान को अवगत करा दिया गया है।

 \घटनाओं की कड़ी निंदा की गई है और भारत ने इन लड़कियों को उनके परिवारों तक तत्काल एवं सकुशल लौटाने को कहा है।” खबरों के मुताबिक ये लड़कियां सिंध के उमर गांव की रहने वाली हैं। एक अन्य घटना में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की एक और नाबालिग लड़की, महक को 15 जनवरी को पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद जिले से अगवा कर लिया गया था।

Web Title: Pakistan: Hindu girl kidnapped from wedding pavilion in Sindh province, married after conversion

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे