पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हालत नाजुक, परिवार ने लोगों से दुआ करने को कहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 10, 2022 06:47 PM2022-06-10T18:47:28+5:302022-06-10T18:53:17+5:30

शुक्रवार को मुशर्रफ के परिवार वालों ने उनकी सेहत की जानकारी देते हुए कहा, वह (परवेज मुशर्रफ) वेंटिलेटर पर नहीं हैं। वे अपनी बीमारी (एमाइलॉयडोसिस) की जटिलता के कारण पिछले 3 सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हैं।

pakistan former president general pervez musharraf | पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हालत नाजुक, परिवार ने लोगों से दुआ करने को कहा

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हालत नाजुक, परिवार ने लोगों से दुआ करने को कहा

Highlightsपरवेज मुशर्रफ के परिजनों ने कहा उनके अंग खराब हो रहे हैंपरिजनों ने लोगों से पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति के लिए दुआ करने को कहा

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हालत बेहद नाजुक है। वे पिछले 3 सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हैं। शुक्रवार को मुशर्रफ के परिवार वालों ने उनकी सेहत की जानकारी देते हुए कहा, वह (परवेज मुशर्रफ) वेंटिलेटर पर नहीं हैं। वे अपनी बीमारी (एमाइलॉयडोसिस) की जटिलता के कारण पिछले 3 सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हैं। वे एक कठिन समय से गुजर रहे हैं। जहां उनकी सेहत में सुधार होना संभव नहीं है। परिजनों ने कहा उनके अंग खराब हो रहे हैं। उनके दैनिक जीवन में आसानी के लिए दुआ करें।

मुशर्रफ के करीबी सहयोगी और पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुशर्रफ को वेंटिलेटर पर रखा गया है। पूर्व सैन्य तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान पर 1999 से 2008 तक शासन किया। 

चौधरी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मुशर्रफ की हालत नाजुक है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।’’ इमरान खान सरकार में सूचना मंत्री रहे फवाद चौधरी एक समय में मुशर्रफ के प्रवक्ता थे। चौधरी ने कहा कि उन्होंने मुशर्रफ के बेटे से बात की है, जिन्होंने पूर्व राष्ट्रपति के बीमार होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अभी दुबई में जनरल मुशर्रफ के बेटे बिलाल से फोन पर बात की है, जिन्होंने पिता के वेंटिलेटर पर होने की पुष्टि की।’’ 

इस बीच, मुशर्रफ के बीमार होने की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग के अध्यक्ष इफजाल सिद्दीकी ने कहा, ‘‘ जनरल परवेज मुशर्रफ घर पर हैं और मामूली रूप से बीमार हैं। कृपया फर्जी खबरों पर ध्यान नहीं दें। उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ करें।’’ मुशर्रफ को पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या और लाल मस्जिद के मौलवी के मारे जाने के मामले में भगोड़ा घोषित किया गया है। पूर्व सैन्य शासक इलाज के लिए मार्च 2016 में दुबई गए थे और तब से वापस नहीं लौटे हैं।

Web Title: pakistan former president general pervez musharraf

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे