पाकिस्तान: पूर्व प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ नेशनल असेंबली के नए अध्यक्ष चुने गए, जानें सबकुछ

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 16, 2022 01:54 PM2022-04-16T13:54:11+5:302022-04-16T13:59:04+5:30

इमरान खान नीत पूर्ववर्ती सरकार के पक्ष में कदम उठाने वाले सदन के उपाध्यक्ष कासिम खान सूरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिये शनिवार को नेशनल असेंबली की बैठक होगी।

Pakistan former pm and PPP Raja Pervaiz Ashraf elected National Assembly speaker  | पाकिस्तान: पूर्व प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ नेशनल असेंबली के नए अध्यक्ष चुने गए, जानें सबकुछ

राजा परवेज अशरफ को नेशनल असेंबली का नया अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा।

Highlightsराजा अशरफ (71) को शुक्रवार को निर्विरोध सदन का अध्यक्ष चुना गया था शनिवार को अशरफ को पद की शपथ दिलाई जाएगी।संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, तब से यह पद खाली है।

इस्लामाबादः पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता राजा परवेज अशरफ को नेशनल असेंबली के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। इमरान खान नीत पूर्ववर्ती सरकार के पक्ष में कदम उठाने वाले सदन के उपाध्यक्ष कासिम खान सूरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिये शनिवार को नेशनल असेंबली की बैठक हो रही है।

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता अशरफ (71) को शुक्रवार को निर्विरोध सदन का अध्यक्ष चुना गया था क्योंकि दोपहर 12 बजे तक की समयसीमा खत्म होने तक किसी भी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया था। शनिवार को अशरफ को पद की शपथ दिलाई जाएगी।

अपदस्थ प्रधानमंत्री खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित उच्चतम न्यायालय के आदेश पर अमल करने में विफल रहने के बाद 9 अप्रैल को असद कैसर ने संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, तब से यह पद खाली है।

नेशनल असेंबली में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सदस्य और सदन के उपाध्यक्ष कासिम खान सूरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर भी चर्चा होनी थी, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया। सूरी ने खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को असंवैधानिक बताते हुए खारिज कर दिया था। 

Web Title: Pakistan former pm and PPP Raja Pervaiz Ashraf elected National Assembly speaker 

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे