नई दिल्ली, 21 अप्रैल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए पाकिस्तना को प्रायोजित आतंकवाद बताया था। जिसके बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक बयान दिया है।
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने किए ट्वीट किए। ट्वीट में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने उन्हें अनपढ़ बता दिया।
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, वह अनपढ़ है जो सर्जिकल स्ट्राइक का मतलब भी नहीं जानते हैं, तोते की तरह झूठ बोलता है और दुनिया की जनता के सामने खुद को मुर्ख बना रहा है।"
गौरतलब है कि 18 अप्रैल लंदन के सेंट्रल हॉल वेस्टमिस्टर में आयोजित किए गए कार्यक्रम ‘भारत की बात, सबके साथ’ में पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, भारत आतंकवाद को निर्यात करने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगा। पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, समय आने पर उन्हें उचित जवाब दिया जाएगा।