जेल में बंद इमरान खान का नैतिक आधार पर खारिज हुआ नामांकन, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 1, 2024 02:50 PM2024-01-01T14:50:36+5:302024-01-01T15:00:35+5:30

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नेशनल असेंबली का चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। पाकिस्तान में आठ फरवरी को आम चुनाव होने वाले हैं।

pakistan ex pm imran khan will not contest general election his nomination denied on moral grounds | जेल में बंद इमरान खान का नैतिक आधार पर खारिज हुआ नामांकन, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

फाइल फोटो

Highlightsपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नेशनल असेंबली का चुनाव नहीं लड़ सकेंगेनैतिकता के आधार पर खारिज हुआ नामांकन पत्र, इमरान इस वक्त जेल में बंद हैंइमरान खान अनैतिक कृत्यों में लिप्त होने के दोषी पाए जाने के बाद जेल में सजा काट रहे हैं

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का नामांकन नैतिक आधार पर खारिज हो गया। जेल में बंद इमरान खान अब आठ फरवरी को होने वाले पाकिस्तान के आम चुनाव में नेशनल असेंबली के लिए चुनाव नहीं लड़ सकेंगे।

शनिवार को पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने 71 वर्षीय इमरान खान समेत उनकी पार्टी तहरीके-इंसाफ के कई वरिष्ठ सदस्यों का नामांकन खारिज कर दिया। इमरान खान अनैतिक कृत्यों में लिप्त होने के दोषी पाए जाने के बाद जेल में सजा काट रहे हैं।

सोमवार  को पाकिस्तानी अखबार डॉन अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने आठ पन्ने में विस्तृत ब्योरा देकर इमरान खान एवं अन्य के नामांकन रद्द करने का कारण दिया है।

इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान खान की सजा को पाँच साल के लिए मुल्तवी कर दिया था लेकिन प्रधानमंत्री के रूप में मिले उपहार बेचने के मामले में इमरान खान अब भी सजायाफ्ता हैं।

चुनाव अधिकारी ने अपने नामांकन रद्द करने के कारण में पाकिस्तानी संविधान के अनुच्छेद 62 और 63 का हवाला देते हुए कहा है कि चूँकि किसी भी कोर्ट ने खान को मिली हुई सजा रद्द नहीं की है इसलिए वह चुनाव लड़ने के पात्र नहीं हैं।

पूर्व क्रिकेटर और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले साल से ही जेल में हैं। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अपना बहुमत नहीं साबित कर सकी थी। इमरान खान के पद छोड़ने के बाद नवाज शरीफ की मुस्लिम लीग और बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपल्स पार्टी इत्यादि के गठबंधन उम्मीदवार शाहबाज शरीफ प्रधानमंत्री बने थे।

आम चुनाव की घोषणा के बाद पाकिस्तान में कार्यवाहक सरकार का गठन किया गया जो चुनाव कराएगी। इस समय अनवारुल हक काकड़ पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम हैं।

Web Title: pakistan ex pm imran khan will not contest general election his nomination denied on moral grounds

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे