Pakistan Elections 2024: पाकिस्तान में 8 फरवरी को चुनाव, 20-22 दिसंबर तक नामांकन दाखिल करेंगे प्रत्याशी, जानें चुनावी कार्यक्रम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 16, 2023 09:09 PM2023-12-16T21:09:36+5:302023-12-16T21:10:33+5:30

Pakistan Elections 2024: ईसीपी की अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक नामांकन दाखिल करा सकते हैं।

Pakistan Elections 2024 Elections in Pakistan on February 8 candidates will file nominations till December 20-22 know schedule | Pakistan Elections 2024: पाकिस्तान में 8 फरवरी को चुनाव, 20-22 दिसंबर तक नामांकन दाखिल करेंगे प्रत्याशी, जानें चुनावी कार्यक्रम

file photo

Highlightsपाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने शुक्रवार रात को चुनाव कार्यक्रम जारी किया।उम्मीदवारों के नाम 23 दिसंबर को प्रकाशित किए जाएंगे।फैसले के खिलाफ अपील दायर करने की अंतिम तिथि तीन जनवरी होगी।

Pakistan Elections 2024: पाकिस्तान में आम चुनाव में देरी करा सकने वाले निचली अदालत के फैसले को उच्चतम न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने के कुछ घंटों बाद आठ फरवरी के लिए आम चुनावों का कार्यक्रम जारी कर दिया गया। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने शुक्रवार रात को चुनाव कार्यक्रम जारी किया।

इससे कुछ ही घंटों पहले उच्चतम न्यायालय ने आम चुनाव के लिए नौकरशाहों को निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्त करने के निर्वाचन आयोग के फैसले को स्थगित करने वाले लाहौर उच्च न्यायालय (एचएचसी) के निर्णय को खारिज कर दिया गया था। ईसीपी की अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक नामांकन दाखिल करा सकते हैं।

नामांकन भरने वाले उम्मीदवारों के नाम 23 दिसंबर को प्रकाशित किए जाएंगे और उनके दस्तावेजों की जांच 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक की जाएगी। नामांकन पत्रों को खारिज या स्वीकार करने के निर्वाचन अधिकारी के फैसले के खिलाफ अपील दायर करने की अंतिम तिथि तीन जनवरी होगी।

अपीलीय न्यायाधिकरण द्वारा उम्मीदवारों की अपील पर निर्णय लेने की अंतिम तिथि 10 जनवरी होगी। उम्मीदवारों की संशोधित सूची 11 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी और उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 12 जनवरी है। मतदान आठ फरवरी को होगा। 

पाकिस्तान के राजनीतिक दलों ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत किया

इमरान खान की पार्टी को छोड़कर पाकिस्तान के सभी बड़े राजनीतिक दलों ने शीर्ष अदालत के दखल पर आठ फरवरी को आम चुनाव कराने की घोषणा का स्वागत किया। इन दलों ने कहा कि शीर्ष अदालत ने चुनाव में देरी की एक ‘बड़ी साजिश’ विफल कर दी तथा ‘लोकतंत्र की रक्षा की।’

डॉन अखबार के अनुसार जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने ‘‘चुनाव अधिकारियों के रूप में नियुक्त किये गये नौकरशाहों के पक्षपातपूर्ण रवैये पर सवाल उठाना’ जारी रखा है। लेकिन पार्टी ने कहा कि वह ‘समय से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव’ चाहती है।

पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने शुक्रवार देर रात चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। उससे पहले उच्चतम न्यायालय ने नौकरशाहों की निर्वाचन अधिकारियों के रूप में नियुक्ति पर लाहौर उच्च न्यायालय का आदेश निलंबित कर दिया। पीटीआई की अर्जी पर सुनवाई करते हुए लाहौर उच्च न्यायालय ने बुधवार को आठ जनवरी के चुनाव के लिए नौकरशाहों को निर्वाचन अधिकारी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी नियुक्त करने के चुनाव आयोग के फैसले पर अस्थायी रोक लगा दी थी। पीटीआई ने उच्च न्यायालय के फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग -नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने उच्चतम न्यायालय की तारीफ की और कहा कि उसने ‘लोकतंत्र एवं संविधान के खिलाफ पीटीआई की साजिश विफल कर दी। ’ उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ आठ फरवरी का चुनाव सुनिश्चित करने का शीर्ष अदालत का ऐतिहासिक फैसला लोकतंत्र को मजबूत करेगा और संविधान की रक्षा करेगा।’’

उनके पोस्ट में यह भी आरोप लगाया गया है, ‘इमरान खान की पीटीआई चुनाव नहीं चाहती है।’ उच्चतम न्यायालय के फैसले पर इस्तेहकाम -ए-पाकिस्तान के सूचना सचिव डॉ. फिरदौस आशक अवान ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ उच्चतम न्यायालय ने लोकतंत्र को बचाया है तथा संविधान की सर्वोच्चता सुनिश्चित की है जिसके लिए हम उसके प्रति आभारी हैं।’’

डॉन के अनुसार मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट -पाकिस्तान इन कराची के अमीनुल हक ने फैसले का स्वागत किया और कहा कि उसने आम चुनाव पर मंडरा रही अनिश्चितताओं और अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया है। डॉन ने कहा, ‘‘ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के पंजाब महासचिव हसन मुर्तुजा ने कहा कि चुनाव में देरी कराने की एक बड़ी साजिश विफल कर दी गयी।’’

Web Title: Pakistan Elections 2024 Elections in Pakistan on February 8 candidates will file nominations till December 20-22 know schedule

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे