पाकिस्तान: क्वेटा की मस्जिद में बम धमाका, इमाम और पुलिस अधिकारी समेत 16 की मौत

By भाषा | Published: January 11, 2020 04:32 AM2020-01-11T04:32:49+5:302020-01-11T04:32:49+5:30

क्वेटा के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अब्दुल रज्जाक चीमा ने बताया कि 16 मृतकों में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अमानुल्ला शामिल हैं।

Pakistan: Bomb blast in Quetta mosque, 16 people killed including Imam and police officer | पाकिस्तान: क्वेटा की मस्जिद में बम धमाका, इमाम और पुलिस अधिकारी समेत 16 की मौत

क्वेटा की मस्जिद में हुए बम धमाके से 16 लोगों की जान चली गई। (फोटो- एएनआई)

Highlightsपाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को शाम की नमाज के दौरान एक मस्जिद में बम धमाका हुआ।बम धमाके में एक इमाम और एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी समेत कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य जख्मी हो गए।

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को शाम की नमाज के दौरान एक मस्जिद में हुए एक शक्तिशाली बम विस्फोट में एक इमाम और एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी समेत कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य जख्मी हो गए।

‘डॉन’ अखबार ने खबर दी कि गौसाबाद इलाके स्थित मस्जिद में यह विस्फोट मगरीब (सूरज डूबते ही पढ़ी जाने वाली) नमाज के दौरान हुआ। विस्फोट की प्रकृति का फौरन पता नहीं चल सका है।

क्वेटा के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अब्दुल रज्जाक चीमा ने बताया कि 16 मृतकों में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अमानुल्ला शामिल हैं।

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, मृत पुलिस अधिकारी को निशाना बनाने के लिए विस्फोट किया गया हो सकता है।

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ’ ने खबर दी कि अज्ञात बंदूकधारियों ने पिछले महीने डीएसपी के बेटे की क्वेटा में हत्या कर दी थी। खबर में बताया गया है कि विस्फोट में 20 लोग जख्मी हुए हैं।

कानून प्रवर्तक एजेंसियों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और घटना की जांच कर रही हैं। इस बीच, इलाके के सभी अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है। किसी भी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमले की निंदा करते हुए जान हानि पर अफसोस जताया है। खान ने घटना की रिपोर्ट भी मांगी है।

पाकिस्तानी फौज की मीडिया इकाई आईएसपीआर ने कहा कि फ्रंटियर कोर (एफसी) बलूचिस्तान के सैनिक मौके पर पहुंच गए हैं और पुलिस के साथ संयुक्त रूप से खोज अभियान चला रहे हैं।

आईएसपीआर ने सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा के हवाले से कहा, ‘‘जिन लोगों ने मस्जिद में बेगुनाहों को निशाना बनाया, वे कभी भी सच्चे मुसलमान नहीं हो सकते।’’

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जे कमाल खान ने हिंसा की निंदा की और जनहानि पर दुख जताया। गौरतलब है कि करीब तीन दिन पहले क्वेटा में सुरक्षा बलों की एक गाड़ी के पास हुए विस्फोट में दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी और कई जख्मी हो गए थे।

 

 

Web Title: Pakistan: Bomb blast in Quetta mosque, 16 people killed including Imam and police officer

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे