Pakistan: बिलावल भुट्टो पिता आसिफ अली जरदारी को फिर से बनाना चाहते हैं राष्ट्रपति, बोले- "मुल्क मुश्किल हालात में है, जरदारी ही उसे निकाल सकते हैं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 14, 2024 08:01 AM2024-02-14T08:01:10+5:302024-02-14T08:11:03+5:30

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनके पिता आसिफ अली जरदारी को फिर से मुल्क का राष्ट्रपति बनाया जाए।

Pakistan: Bilawal Bhutto wants to make father Asif Ali Zardari the President again, said - "The country is in a difficult situation, only Zardari can get it out" | Pakistan: बिलावल भुट्टो पिता आसिफ अली जरदारी को फिर से बनाना चाहते हैं राष्ट्रपति, बोले- "मुल्क मुश्किल हालात में है, जरदारी ही उसे निकाल सकते हैं"

फाइल फोटो

Highlightsपाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने राष्ट्रपति पद को लेकर दिया बड़ा बयानबिलावल ने पिता आसिफ अली जरदारी को फिर से राष्ट्रपति बनाने की वकालत की बिलावल भुट्टो ने नवाज शरीफ के पार्टी को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने का ऐलान किया

इस्लामाबाद: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने बीते मंगलवार को कहा कि वह चाहते हैं कि उनके पिता आसिफ अली जरदारी को फिर से मुल्क का राष्ट्रपति बनाया जाए। इससे पहले पीपीपी के 68 साल के अध्यक्ष जरदारी साल 2008 से 2013 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे हैं।

बिलावल ने प्रधानमंत्री पद की दौड़ से हटने की घोषणा करते हुए पत्रकारों से कहा कि पीपीपी नई सरकार का हिस्सा बने बिना, प्रधानमंत्री के रूप में रिकॉर्ड चौथा कार्यकाल हासिल करने के लिए पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ का समर्थन करेगी। हालांकि, वह यह भी चाहते हैं कि आसिफ अली जरदारी मुल्क के अगले राष्ट्रपति बनें। पाकिस्तान के मौजूदा राष्ट्रपति डॉक्टर आरिफ अल्वी अगले महीने अपना पद छोड़ने वाले हैं।

बिलावल ने पत्रकारों से कहा, ''मैं यह इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि आसिफ अली जरदारी मेरे पिता हैं। मैं यह इसलिए भी कह रहा हूं क्योंकि मुल्क इस समय भारी संकट में है और अगर कोई इस आग को बुझा सकता है तो वह केवल और केवल आसिफ अली जरदारी ही हैं।''

उन्होंने पीपीपी की उच्चाधिकार प्राप्त केंद्रीय कार्यकारी समिति (सीईसी) की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, "पीपीपी ने फैसला किया है कि हम संघीय सरकार में नहीं शामिल होंगे और हम ऐसी व्यवस्था में हमारी कोई दिलचस्पी मंत्रालय लेने में नहीं है लेकिन हम देश में राजनीतिक अराजकता भी नहीं देखना चाहते हैं।"

बिलावल ने कहा कि उनकी पार्टी को चुनाव नतीजों को लेकर चिंता थी लेकिन उन्होंने ''देश के व्यापक हित में'' इसे स्वीकार करने का फैसला किया।

उन्होंने कहा कि पीपीपी नवाज शरीफ की पार्टी ओर से प्रस्तावित होने वाले पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री के नाम का समर्थन करने के लिए तैयार है क्योंकि पीपीपी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि मुल्क में एक स्थिर सरकार का गठन हो और राजनीतिक स्थिरता बहाल हो।'' (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: Pakistan: Bilawal Bhutto wants to make father Asif Ali Zardari the President again, said - "The country is in a difficult situation, only Zardari can get it out"

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे