पाकिस्तानः नवनिर्वाचित मंत्री ने फिल्मों के अश्लील पोस्टर पर लगाया बैन, जारी की ये चेतावनी

By आदित्य द्विवेदी | Published: August 31, 2018 04:03 AM2018-08-31T04:03:54+5:302018-08-31T04:03:54+5:30

अब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सिनेमाघर के अंदर और बाहर फिल्मों का अश्लील पोस्टर नहीं लगाया जा सकेगा।

Pakistan: ban in vulgar film posters minister of punjab province | पाकिस्तानः नवनिर्वाचित मंत्री ने फिल्मों के अश्लील पोस्टर पर लगाया बैन, जारी की ये चेतावनी

पाकिस्तानः नवनिर्वाचित मंत्री ने फिल्मों के अश्लील पोस्टर पर लगाया बैन, जारी की ये चेतावनी

नई दिल्ली, 31 अगस्तःपाकिस्तान में तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सत्ता में आते ही उसके नुमाइंदों ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। पंजाब प्रांत के सूचना मंत्री फैयाजुल हसन चौहान का ताजा फैसला चर्चा में बना हुआ है। उन्होंने आदेश दिया है कि सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाने वाली अश्लील और असभ्य फिल्मों के पोस्टर थिएटर के अंदर और बाहर नहीं लगेंगे। इसके साथ-साथ फैयाजुल हसन ने सिनेमाघरों से कहा कि यदि कोई अश्लील पोस्टर लगाता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा और थियेटर को बंद भी किया जा सकता है। हालांकि मंत्री ने अश्लील शब्द के अर्थ को स्पष्ट नहीं किया। 

गुरुवार को एक ट्वीट में फैयाजुल ने इस फैसले से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक अगर कोई अश्लील पोस्टर लगाता है तो उसके खिलाफ इंडेंट विज्ञापन जांच अधिनियम 1993 और पंजाब मोशन पिक्चर ऑर्डिनेंस 1979 के तहत कार्रवाई की जाएगी। पहली बार दोषी पाए जाने पर जुर्माना और उसके बाद पकड़े जाने पर सिनेमाघर बंद कर दिया जाएगा।


बुधवार को मंत्री फैयाजुल हसन चौहान का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें वो अश्लीलता के लिए मीडिया को दोषी बताते हुए नजर आ रहे हैं।

Web Title: Pakistan: ban in vulgar film posters minister of punjab province

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे