पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान सेना ने झाड़ा पल्ला, कहा-बिना सबूत लगाए आरोप 

By रामदीप मिश्रा | Published: February 22, 2019 04:03 PM2019-02-22T16:03:49+5:302019-02-22T16:06:58+5:30

पाकिस्तान के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पुलवामा हमले को लेकर लगाए गए आरोपों का जवाब देने के लिए इस वजह से देरी हुई है क्योंकि उन आरोपों की जांच की जा रही थी।  

pakistan army statement on pulwama attack pakistan army Asif Ghafoor | पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान सेना ने झाड़ा पल्ला, कहा-बिना सबूत लगाए आरोप 

पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान सेना ने झाड़ा पल्ला, कहा-बिना सबूत लगाए आरोप 

पुलवामा हमले को लेकर शुक्रवार (22 फरवरी) को पाकिस्तान की सेना ने बयान जारी किया है और उसने हमले को लेकर पल्ला झाड़ लिया है। साथ ही साथ उसने  पाकिस्तान के ऊपर लगे आरोपों को बिना सबूत के बताया है। इसके अलावा घबराए पाकिस्तान ने भारत के ऊपर ही आरोप मढ़ दिए हैं कि आजादी के बाद वह कश्मीरियों पर जुल्म ढहा रहा है। 

पाकिस्तान के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पुलवामा हमले को लेकर लगाए गए आरोपों का जवाब देने के लिए इस वजह से देरी हुई है क्योंकि उन आरोपों की जांच की जा रही थी।  

गफूर ने कहा कि बहुत सारे मुद्दे थे जिनके बारे में मैं आज बात करना चाहता हूं। लेकिन, पुलवामा के बाद की स्थिति के कारण, मैं आज ही इस बारे में बात करूंगा। हमले के ठीक बाद, भारत ने बिना सोचे-समझे और बिना किसी सबूत के पाकिस्तान पर आरोपों की बरसात शुरू कर दी। पाकिस्तान ने इस बार आरोपों की वजह से जवाब देने के लिए समय ले लिया।

पाक सेना ने कहा कि हमारी आबादी का 64 प्रतिशत युवा हैं। हमारा लक्ष्य पाकिस्तान के युवा हैं। कुछ संदर्भ देंगे, ताकि हमारे युवा समझ सकें कि आजादी के बाद से भारत हमें सता रहा है। भारत पाकिस्तान का 72 साल का इतिहास है। विभाजन 1947 में हुआ था और पाकिस्तान आजाद हुआ था। भारत अभी भी इसे स्वीकार नहीं कर पाया है। उसने कहा कि भारत में चुनाव के पहले ही आतंकी घटनाएं होती हैं। पुलवामा हमले से पाकिस्तान को कोई फायदा मिलने वाला नहीं है। 

इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि अगर भारत के पास किसी भी प्रकार का सबूत हो तो सबसे पहले हमें बताएं, हम एक्शन लेंगे। पीएम खान ने कहा था कि जंग शुरू करना आसान है, लेकिन खत्म करना मुश्किल होता है। अगर भारत पर हमला किया तो हम जवाब देंगे। भारतीय सरकार हम पर हमला करेने की सोच रहा है तो हम जवाबी कार्रवाई के बारे में नहीं सोचेंगे, बल्कि जवाबी कार्रवाई करेंगे। इस मुद्दे को बातचीत के जरिए हल किया जाना चाहिए। 

Web Title: pakistan army statement on pulwama attack pakistan army Asif Ghafoor

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे