तालिबान को समर्थन पर विवाद के बीच पाकिस्तान ने अफगान शांति सम्मेलन टालने की घोषणा की

By भाषा | Updated: July 16, 2021 21:48 IST2021-07-16T21:48:33+5:302021-07-16T21:48:33+5:30

Pakistan announces postponement of Afghan peace conference amid controversy over support to Taliban | तालिबान को समर्थन पर विवाद के बीच पाकिस्तान ने अफगान शांति सम्मेलन टालने की घोषणा की

तालिबान को समर्थन पर विवाद के बीच पाकिस्तान ने अफगान शांति सम्मेलन टालने की घोषणा की

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 16 जुलाई अफगानिस्तान में शांति को लेकर पाकिस्तान की मेजबानी में शनिवार से होने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन को ईद-उल-अजहा तक टाल दिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह घोषणा ऐसे समय हुई है जब युद्धग्रस्त देश में हिंसा बढ़ रही है और तालिबान आतंकवादियों को समर्थन पर काबुल व इस्लामाबाद में बयानबाजी बढ़ी है।

सम्मेलन इस्लामाबाद में 17 से 19 जुलाई तक होना था और इसमें अफगानिस्तान के कई उच्च पदस्थ नेताओं को हिस्सा लेना था। तालिबान नेताओं को इसमें आमंत्रित नहीं किया गया था।

पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, “इस्लामाबाद में 17 से 19 जुलाई 2021 को निर्धारित अफगान शांति सम्मेलन को ईद-उल-अजहा तक स्थगित किया जाता है। सम्मेलन के लिए नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।”

इस साल ईद-उल-अजहा 21 जुलाई को मनाई जाएगी।

सम्मेलन को टाले जाने की घोषणा ऐसे वक्त हुई है जब विदेश कार्यालय ने एक अन्य बयान में अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह की उस टिप्पणी को खारिज कर दिया कि पाकिस्तानी वायुसेना चमन और स्पिन बोलडाक के सीमावर्ती इलाकों में तालिबान आतंकवादियों की मदद कर रही है।

बीते कुछ दिनों से कंधार के स्पिन बोलडाक कस्बे में तालिबान और अफगान सुरक्षाबलों के बीच भीषण लड़ाई छिड़ी हुई है। तालिबान आतंकवादियों ने हाल के सप्ताहों में दर्जनों जिलों पर कब्जा कर लिया है और अब माना जा रहा है कि 11 सितंबर को अफगानिस्तान से अमेरिकी और पश्चिमी सैनिकों की पूर्ण वापसी से पहले देश के करीब एक तिहाई हिस्से पर उनका नियंत्रण है।

उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में शुक्रवार को एक सम्मेलन में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पाकिस्तानी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस्लामाबाद अफगानिस्तान में हिंसा को हवा दे रहा है।

गनी ने कहा कि पिछले महीने पाकिस्तान से 10 हजार से ज्यादा जिहादी लड़ाके सीमा पार कर उनके देश में दाखिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि अफगान बलों से झड़प के दौरान घायल हुए तालिबान आतंकवादियों का पाकिस्तान के अस्पतालों में इलाज होता है।

इससे पहले बृहस्पतिवार को अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति सालेह ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया था, “पाकिस्तानी वायुसेना ने अफगान सेना और वायुसेना को (एक) आधिकारिक चेतावनी दी है कि स्पिन बोलडाक इलाके से तालिबान को खदेड़ने के किसी भी कदम का सामना पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा किया जाएगा और उसे कुचला जाएगा। पाकिस्तानी वायुसेना कुछ इलाकों में तालिबान को हवाई मदद मुहैया करा रही है।”

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने आरोपों को सिरे से खारिज किया था। विदेश कार्यालय ने कहा, “हम अफगानिस्तान में शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं और ध्यान भटकाए जाने के बावजूद इसके लिए प्रयास जारी रखेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan announces postponement of Afghan peace conference amid controversy over support to Taliban

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे