पाकिस्तानः मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के घर के पास बड़ा धमाका, तीन की मौत, 20 घायल

By अमित कुमार | Published: June 23, 2021 12:45 PM2021-06-23T12:45:49+5:302021-06-23T15:56:03+5:30

पाकिस्तान के लाहौर स्थित जौहर टाउन के पास बड़ा धमाका हुआ है, जिसमें अब तक 12 लोगों के घायल होने की खबर है, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।

pakistan 4 injured in blast at Lahore Johar Town Rescue 1122 | पाकिस्तानः मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के घर के पास बड़ा धमाका, तीन की मौत, 20 घायल

(फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlightsप्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाका जबरदस्त था।घायलों को कारों और ऑटो-रिक्शा के जरिए जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया।अभी तक विस्फोट की प्रकृति का पता नहीं चल पाया है।

मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के लाहौर में स्थित आवास के बाहर धमाके में तीन लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल हो गए। पाकिस्तान के लाहौर में स्थिति जौहर टाउन में बुधवार को विस्फोट हुआ। 

पाकिस्तान के लाहौर में मुबंई हमले के मुख्य साजिशकर्ता और जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद के घर के बाहर बुधवार को हुए बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई तथा 20 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, जौहर टाउन की बीओआर सोसाइटी में सईद के घर के बाहर स्थित पुलिस जांच चौकी में बम धमाका हुआ।

पंजाब के पुलिस प्रमुख ने कहा कि यदि सईद के घर के बाहर पुलिस चौकी न होती तो इस घटना में ''बड़ा नुकसान'' हो सकता था। पुलिस महानिरीक्षक (पंजाब) इनाम गनी ने संवाददाताओं से कहा कि विस्फोट में तीन लोगों की मौत हुई है और 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

इस धमाके में कई और लोगों की घायल होने की आशंका जताई जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धमाका लाहौर के जौहर टाउन इलाके में हुआ है। विस्फोट किस कारण से हुआ इस बात का पता अभी नहीं चला सका है। 

रेस्क्यू 1122 के एक प्रवक्ता ने कहा कि विस्फोट किस कारण से हुआ इस बात की छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा, "अभी तक हम यह निर्धारित नहीं कर पाए हैं कि गैस पाइपलाइन फट गई या यह सिलेंडर था। लेकिन हमने चार लोगों को अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया है और अधिक घायल होने की उम्मीद है।"

वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार मुबाशिर जैदी के अनुसार जिस इमारत में धमाका हुआ है उसमें भारत में वांछित पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज सईद रहता था। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि एक इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और विस्फोट स्थल पर खड़े कुछ गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है।

Web Title: pakistan 4 injured in blast at Lahore Johar Town Rescue 1122

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे