पाक-ईरान-तुर्की मालगाड़ी सेवा चार मार्च से शुरू होगी

By भाषा | Published: March 1, 2021 07:01 PM2021-03-01T19:01:28+5:302021-03-01T19:01:28+5:30

Pak-Iran-Turkey freight train service to begin from March 4 | पाक-ईरान-तुर्की मालगाड़ी सेवा चार मार्च से शुरू होगी

पाक-ईरान-तुर्की मालगाड़ी सेवा चार मार्च से शुरू होगी

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, एक मार्च इस्तांबुल-इस्लामाबाद मालगाड़ी नौ साल के अंतराल के बाद इस सप्ताह फिर चल सकती है। यह तीन देशों--तुर्की, ईरान और पाकिस्तान को जोड़ती है।

मीडिया में आई खबर के मुताबिक, यह ट्रेन इस्तांबुल से चार मार्च को चलेगी और 12 दिन बाद इस्लामाबाद पहुंचेगी।

पाकिस्तान रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने "डॉन" अखबार ने बताया, " हमें बताया गया है कि मालगाड़ी (तुर्की में) इस्तांबुल से चार मार्च को अपना सफर शुरू करेगी और जाहिदान (ईरान) होते हुए इस्लामाबाद (पाकिस्तान) पहुंचेगी। समय-सारणी की एक-दो दिन में पुनः पुष्टि की जाएगी। अबतक ट्रेन के इस्तांबुल से रवाना होने की अंतिम तारीख चार मार्च ही है। "

अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान में, विदेशी मंत्रालय और रेल मंत्रालय आर्थिक सहयोग संगठन (ईसीओ) सचिवालय के साथ समन्वय कर रहे हैं जो तुर्की और ईरान के संबंधित विभागों के साथ संपर्क में हैं।

खबर के अनुसार ट्रेन की एक तरफ की यात्रा में 12 दिन लगेंगे। इसलिए ट्रेन के 16 मार्च को इस्लामाबाद पहुंचने की उम्मीद है।

अधिकारी ने बताया, “पाकिस्तान रेलवे भी 19 से इस ट्रेन के संचालन को फिर से शुरू करने की योजना बना रहा है और फिलहाल में ईरान और तुर्की के लिए कार्गो बुकिंग कर रहा है।“

रेल मंत्री आज़म खान स्वाति ने कहा कि वह 16 मार्च को ट्रेन की अगवानी करेंगे।

पाकिस्तान रेलवे के रिकॉर्ड के अनुसार, इस्लामाबाद से इस्तांबुल के लिए पहली ट्रेन 14 अगस्त 2009 को रवाना हुई थी। इसी तरह, इस्तांबुल से पहली ट्रेन 13 अगस्त 2010 को इस्लामाबाद पहुंची।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pak-Iran-Turkey freight train service to begin from March 4

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे