दक्षिण अफ्रीका में प्रवासी भारतीयों ने ऑक्सीजन सांद्रक की खेप भारत भेजी

By भाषा | Updated: May 21, 2021 22:45 IST2021-05-21T22:45:44+5:302021-05-21T22:45:44+5:30

Overseas Indians in South Africa send consignment of oxygen concentrator to India | दक्षिण अफ्रीका में प्रवासी भारतीयों ने ऑक्सीजन सांद्रक की खेप भारत भेजी

दक्षिण अफ्रीका में प्रवासी भारतीयों ने ऑक्सीजन सांद्रक की खेप भारत भेजी

जोहानिसबर्ग, 21 मई दक्षिण अफ्रीका में प्रवासी भारतीयों के एक सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन ने कोविड-19 महामारी के दौरान भारत की मदद के लिए 26 ऑक्सीजन सांद्रक भेजा है।

भारतीय महावाणिज्य दूत अंजू रंजन के सहयोग से शुरू की गयी परियोजना में ‘इंडिया क्लब साउथ अफ्रीका’ के सदस्य भी शामिल हुए जिन्होंने रैली निकालकर लोगों से ऑक्सीजन सांद्रक के लिए दान देने की अपील की।

समूचे कार्यक्रम की निगरानी कर रहे इंडिया क्लब के कार्यक्रम निदेशक जॉन फ्रांसिस ने कहा, ‘‘पिछले कुछ सप्ताह से भारत कोविड-19 की दूसरी लहर का सामना कर रहा है जिसमें कई लोगों की जान गयी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस संकट से निपटने के लिए हमारे सहयोगी भारतीय मदद के लिए साथ आए हैं। हमारी तरफ से यह बहुत छोटी भेंट है लेकिन उम्मीद है कि इससे जान बचाने में मदद मिलेगी।’’

फ्रांसिस ने कहा कि ये सांद्रक भारत में रेड क्रॉस को भेजे गए हैं जहां से इन्हें अन्य जगहों पर इस्तेमाल के लिए भेजा जाएगा।

भारतीय महावाणिज्य दूत ने इस कठिन घड़ी में मदद के लिए आगे आए भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी समुदाय की सराहना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Overseas Indians in South Africa send consignment of oxygen concentrator to India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे