काबुल में अमेरिकी दूतावास को व्यवस्थित तरीके से खाली कराया जा रहा : ब्लिंकन
By भाषा | Updated: August 15, 2021 23:29 IST2021-08-15T23:29:06+5:302021-08-15T23:29:06+5:30

काबुल में अमेरिकी दूतावास को व्यवस्थित तरीके से खाली कराया जा रहा : ब्लिंकन
वाशिंगटन, 15 अगस्त (एपी) अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका काबुल स्थित अपने दूतावास से बचे हुए कर्मचारियों को व्यवस्थित तरीके से बाहर निकाल रहा है।
हालांकि उन्होंने जल्दीबाजी में अमेरिका के वहां से निकलने के आरोपों को तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि यह वियतनाम की पुनरावृत्ति नहीं है।
एबीसी चैनल के ‘द वीक’ पर रविवार को ब्लिंकन ने कहा, ‘‘हमारे लोग परिसर को छोड़ रहे हैं और हवाईअड्डा जा रहे हैं।’’
उन्होंने इसकी पुष्टि भी की कि अमेरिकी दूतावास के कर्मचारी परिसर खाली करने से पहले दस्तावेज और अन्य सामग्री को नष्ट कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ‘‘यह बहुत सोच-समझकर और सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है। यह सबकुछ अमेरिकी बलों की उपस्थिति में हो रहा है, जो वहां हमारी सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं।’’
काबुल स्थिति अमेरिकी दूतावास खाली करने के क्रम में रविवार को परिसर से सैन्य हेलीकॉप्टर लगातार उड़ान भरते रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।