अधिकारियों के साथ मुठभेड़ के बाद एक महिला की मौत

By भाषा | Updated: February 4, 2021 09:36 IST2021-02-04T09:36:57+5:302021-02-04T09:36:57+5:30

One woman died after an encounter with authorities | अधिकारियों के साथ मुठभेड़ के बाद एक महिला की मौत

अधिकारियों के साथ मुठभेड़ के बाद एक महिला की मौत

लेनोर सिटी (अमेरिका), चार फरवरी (एपी) पुलिस अधिकारियों के साथ मुठभेड़ में टेनेसे की एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई।

टेनेसे ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (टीबीआई) ने बताया कि लेनोर सिटी की ट्रैसी होप वॉल्टर-हेन्सली (56) को पकड़ने के लिए गए अधिकारियों और उसके बीच मुठभेड़ हुई। बाद में स्वात दल जब उसके घर में दाखिल हुआ तो, वह वहां मृत मिली।

टीबीआई ने बताया कि लौडन काउंटी शेरिफ कार्यालय के अधिकारी सुबह करीब साढ़े नौ बजे उसके घर गए थे। वॉल्टर-हेन्सली ने उन पर गोली चला दी, जिसके जवाब में अधिकारियों ने भी गोली चलाई।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार स्वात दल को मदद के लिए बुलाया गया था और उसने एक रोबोट वाले कैमरे का इस्तेमाल कर घर में देखा तो महिला जमीन पर गिरी हुई थी।

अधिकारियों ने इसकी जानकारी अभी नहीं दी है कि महिला ने खुद को गोली मार ली थी या अधिकारियों की गोली लगने से उसकी मौत हुई।

घटना में कोई अधिकारी हताहत नहीं हुआ है।

टीबीआई मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One woman died after an encounter with authorities

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे