जेएंडजे के टीके की एक खुराक कोविड-19 के संक्रमण को रोकती है लेकिन कुछ अन्य टीके के मुकाबले कम

By भाषा | Updated: January 29, 2021 20:53 IST2021-01-29T20:53:19+5:302021-01-29T20:53:19+5:30

One dose of the J&J vaccine prevents infection with Kovid-19 but less than some other vaccines. | जेएंडजे के टीके की एक खुराक कोविड-19 के संक्रमण को रोकती है लेकिन कुछ अन्य टीके के मुकाबले कम

जेएंडजे के टीके की एक खुराक कोविड-19 के संक्रमण को रोकती है लेकिन कुछ अन्य टीके के मुकाबले कम

वॉशिंगटन, 29 जनवरी (एपी) जॉनसन एंड जॉनसन का बहुप्रतीक्षित टीका एक खुराक में ही कोविड-19 के संक्रमण से रक्षा करता है लेकिन यह दो खुराक वाले टीकों जितना मजबूत नहीं है, फिर भी दुनिया को टीके की जितनी आवश्यकता है उसमें यह सहायक है।

जे एंड जे ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका और सात अन्य देशों में टीके की एक खुराक मध्यम से गंभीर बीमारी की स्थिति में 66 फीसदी प्रभावी रहा।

अलग-अलग क्षेत्रों में इसकी प्रभावित अलग रही। अमेरिका में टीका ने बेहतर काम किया जहां यह कोविड-19 के गंभीर मामलों में 72 फीसदी प्रभावी था जबकि दक्षिण अफ्रीका में यह 57 फीसदी प्रभावी रहा।

जे एंड जे के वैश्विक शोध प्रमुख डॉ. मिथाई मैमन ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा, ‘‘एक खुराक पर जुआ खेलना वास्तव में लाभदायक रहा।’’ पूरी दुनिया में टीकाकरण के मार्ग में आई बाधाओं को देखते हुए विशेषज्ञ एक खुराक पर ज्यादा जोर दे रहे हैं।

लेकिन दो खुराक के 95 फीसदी प्रभावी होने को देखते हुए सवाल यह है कि क्या कम सुरक्षा वाले खुराक स्वीकार्य होंगे।

कंपनी ने कहा कि अमेरिका में आपातकालीन प्रयोग के लिए यह एक हफ्ते के अंदर आवेदन देगी और फिर विदेशों में आवेदन किया जाएगा। यह जून तक अमेरिका में दस करोड़ खुराक की आपूर्ति की उम्मीद करती है । साथ ही कंपनी को उम्मीद है कि अधिकारियों द्वारा मंजूरी मिलते ही वह इसकी खेप बाहर भी भेजना शुरू कर देगी।

ये प्रारंभिक निष्कर्ष हैं जिन्हें 44 हजार स्वयंसेवियों पर किए गए अध्ययन से निकाला गया है और अभी यह अध्ययन पूरा नहीं हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One dose of the J&J vaccine prevents infection with Kovid-19 but less than some other vaccines.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे